“द साबरमती रिपोर्ट” ट्रेन जलाने के कांड पर आधारित होने जा रहा है फिल्म होने वाली

हाल ही में विक्रांत मैसी अभिनीत “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है। यह फिल्म 2002 में गोदारा कांड में एक ट्रेन जलाने के महत्वपूर्ण घटना पर आधारित है। इसके निर्माता एकता कपूर, शोभा कपूर ,अमूल वी  मोहन, अंशुल मोहन संयुक्त रूप से शामिल है इसके अलावा डायरेक्टर धीरज सरना फिल्म को डायरेक्ट किया है।

बाला जी मोशन पिक्चर्स और वीकिर फिल्म प्रॉडक्शन के बैनर तले अभिनेता विक्रांत मैसी एक सामान्य व्यक्ति जोकि इस फिल्म के मुख्य किरदार है फिल्म के ट्रेलर में 2002 में गोदारा कांड में एक ट्रेन जलाने की घटना पर जज से बहस करते नजर आते है। वही फीमेल किरदार में फेमस साउथ एक्ट्रेस राशि खाना उनके जर्नलिस्ट के तौर पर उनका साथ देती नजर आती दिखता है। फिल्म की कहानी इसी के इर्द गिर्द घूमती नजर आती है ।

फिल्म की पटकथा के लेखक की बात करे तो अर्जुन भांडेगांवकर और अविनाश सिंह तोमर ने लिखा है, संवाद धीरज सरना ने लिखा है। छायांकन अमलेंदु चौधरी ,संगीत रामाश्रित जोशी ऐकार्थ पुरोहित ने दिया है।…

फिल्म की रिलीज की बात करे तो पूरे  मेकर्स ने  15 नवंबर 2024 को रिलीज करने की घोषणा किया है। इस सच्ची घटना पर आधारित होने पर मेकर्स और स्टारकास्ट काफी उत्साहित है।

विक्रांत मैसी की आखरी फिल्म सेक्टर 36 में नजर आए थे जो नेटफ्लिक्स पर कभी अच्छा रिस्पॉन्स दर्शकों ने दिया, इसके  अलावा  राशि खाना विजय देवरकोंडा के साथ आखरी फिल्म वर्ल्ड फेमस लवर में साथ में नजर आई थी।

इन्हे भी पढ़े:

वरुण धवन की फिल्म “बेबी जॉन” के विलेन का फर्स्ट लुक हुआ जारी

“जिगरा” या “विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो” किसने की बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई

“लव एंड वार” रणबीर और विक्की करेंगे आलिया से लव और एक दूसरे से वार

 

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version