“जात” का भौकाल देखिएगा “सनी देओल” जानिए कब होगा रिलीज।

Mythri Movies के बैनर तले “सनी देओल” का भौकाल बहुप्रतीक्षित फिल्म जात में देखने को मिलने वाला है। फिल्म। के निर्माता नवीन एयरनेनी और रवि शंकर है तथा निर्देशक गोविचंद मालिनेनी होंगे।

ट्रेलर बेहद मजबूत आवाज में देखने को मिल रहा है शाम के टाइम में यानी कि सनी देओल आता है और सुबह होने से पहले दुश्मनों का खत्मा करके चला जाता है।जबरदस्त एक्शन के साथ सनी देओल फिल्म का शीर्षक बोलता है “जात” हु मैं।..

फिल्म के स्टारकास्ट की बात की जाए तो सनी देओल ,रणदीप हुड्डा ,विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा संयमी खैर अन्य मुख्य कलाकार देखने को मिलेगा ।..

अन्य कलाकार की बात करे तो स्टोरी स्क्रीनप्ले और निर्देशक गोविचंद मलनेनी ने किया है। म्यूजिक थॉमस एस  लिरिक्स अमित मान अन्य कलाकार शामिल है।

इन्हे पढ़े:

कब देगी दस्तक “फतेह” सिनेमा घरों में, एक्शन थ्रिलर से भरपूर होगी फ़िल्में।

हनी सिंह के डॉक्यूमेंट नेटफ्लिक्स पर “Yo Yo Honey Singh: Famous” प्रीमियर होने जा रहा है।

 

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Exit mobile version