वरुण धवन की फिल्म “बेबी जॉन” के विलेन का फर्स्ट लुक हुआ जारी

वरुण धवन की आगामी फिल्म बेबी जॉन के खलनायक जैकी श्रॉफ का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है साथ ही एक शानदार टीजर भी सामने आया है जिसमें जैकी श्रॉफ काफी खतरनाक और खूंखार अंदाज में नजर आ रहे हैं, जैकी श्रॉफ का यह लुक और अंदाज काफी अलग और अद्वितीय है और जब टीजर में लुक इतना शानदार हो तो फिल्म में तो इनका कैरेक्टर जबरदस्त और धमाकेदार होगा ही इसमें कोई दोराय नहीं है।

बेबी जॉन एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो कि तमिल फिल्म थेरी 2016 की हिंदी रीमेक है। फिल्म के निर्देशक कलीज है और इसके निर्माता एटली, मुराद खेतानी और ज्योति देशपांडे हैं। फिल्म का प्रोडक्शन जिओ स्टूडियो, सिन1स्टूडियो और ए फॉर एप्पल प्रोडक्शंस के तहत किया गया है।

फिल्म की कहानी की बात करें तो वरुण धवन एक पूर्व पुलिस अधिकारी सत्य वर्मा उर्फ बेबी जॉन के किरदार में दिखेंगे जो अपनी ही मौत का नाटक करते हैं और अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए छुप जाते है लेकिन फिर कहानी में ट्विस्ट आता है क्योंकि उन्हें अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए अपने अतीत और पिछले दुश्मनों का सामना करना पड़ता है ।

मेकर्स ने वर्ल्ड वाइड फिल्म की रिलीज डेट 25 दिसंबर 2024 रखी गई है।

इन्हे भी पढ़ें:

“जिगरा” या “विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो” किसने की बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई

लव एंड वार” रणबीर और विक्की करेंगे आलिया से लव और एक दूसरे से वार।

“भूलभुलैया3” माधुरी या विद्या कौन है असली मंजुलिका।

Share This Article
By Neetu Writer, Self Employed
राधे राधे फ्रेंड्स, मुझे फिल्में देखना और इसके बारे में लिखना पसंद है। एंटरटेमेंट से संबंधित सारे अपडेट और जानकारी साझा करुगी।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version