वेब सीरीज हीरा मंडी के सुपरहिट हो जाने के बाद संजय लीला भंसाली अब एक नए प्रोजेक्ट लव एंड वार फिल्म का निर्देशन करते नजर आ रहे हैं। फिल्म मे रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विकी कौशल एक साथ नजर आएंगे, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली के साथ पहले काम कर चुके हैं लेकिन विकी कौशल का यह संजय लीला भंसाली के साथ पहला प्रोजेक्ट है।
कहा जा रहा है की फिल्म की कहानी लव ट्राइएंगल आधारित फिल्म है और इसमें रणबीर कपूर एक ऐसे किरदार में दिखेंगे जोकि न ही विलेन का किरदार होगा और न ही हीरो का साथ ही “लव एंड वार” एक एक्शन लव स्टोरी है जिसमे रणबीर कपूर ग्रे शेड किरदार में दिखेंगे संभावना यह भी है की फिल्म में दोनो ही अभिनेता आलिया से लव और एक दूसरे से वार करते नजर आए ।
बीते कुछ दिनों में यह बताया जा रहा था कि लव एंड वार सन 1964 में आई फिल्म संगम की रीमेक है फिल्म संगम में राज कपूर, वैजन्ती माला और राजेंद्र कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी लेकिन हाल ही में हुए इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली ने इन बातो को अफवाह साबित कर दिया, उन्होंने कहा “अब मदर इंडिया और शोले जैसी फिल्मों का रीमेक नहीं बना सकते तो मैं संगम का रीमेक कैसे बना सकता हूं।”
फिल्म की स्क्रिप्ट तो पूरी भी हो चुकी है और मेकर्स जल्द से जल्द फिल्म की शूटिंग की तैयारी में है सूत्रों के मुताबिक फिल्म की शूटिंग की शुरुआत नवम्बर 2024 से होगी। अनाउंसमेंट के समय फिल्म की रिलीज डेट क्रिसमस 2025 रखी गई थी पर अब बदलकर 20 मार्च 2026 कर दी गई है।
इन्हें भी पढ़ें
“भूलभुलैया3” माधुरी या विद्या कौन है असली मंजुलिका
सिंघम अगेन में एवरग्रीन भोजपुरी सुपर स्टार “रवि किशन “महत्त्वपूर्ण भूमिका में नजर आयेंगे।