हाल ही में सोनू सूद अभिनीत “फतेह” का ट्रेलर रिलीज किया गया, बेहद खून खराबा और डरावना है। इस फिल्म का डायरेक्शन खुद सोनू सुद ने किया है, स्टोरी को सोनू सुद और अंकुर पजनी ने लिखा है।
फतेह एक खूनखार और रहस्यमय आदमी जो यह मानता है कि उसने अपने अतीत पीछे छोड़ दिया है और पंजाब में शांत माहौल में अपना नया जीवन जीने की कोशिश में लगा हुआ है। लेकिन एक लड़की साइबर माफिया का सिकार हो जाती है और लापता कर दिया जाता है । इसी का पता लगाने और खोई हुई लड़की को वापस लाने के लिए फतेह निकलता है। फिल्म इन्ही कहानी के इर्द गिर्द घूमता है जो एक्शन से भरपूर देखने को मिलेगा ।..
Countdown begins ❤️ https://t.co/wfeG5hIR3W pic.twitter.com/95TkM21e4U
— sonu sood (@SonuSood) December 11, 2024
फिल्म की स्टारकास्ट की बात करे तो सोनू सुद मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है मुख्य फीमेल जैकलिन फर्नांडीज, नसरुद्दीन शाह, विजय राज, शिव ज्योति राजपूत अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।..
जी स्टूडियो और शक्ति सगर के बैनर तले फतेह का निर्माता सोनाली सूद होंगी, साथ ही मेकर्स ने इस मार धार एक्शन से भरपूर फिल्मों को 10 जनवरी 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज करने की योजना बनाया है।
इन्हे भी पढ़े:
हनी सिंह के डॉक्यूमेंट नेटफ्लिक्स पर “Yo Yo Honey Singh: Famous” प्रीमियर होने जा रहा है।
“Baby John” ट्रेलर आउट। एटली वरुण धवन कृति सुरेश अभिनीत फिल्म।