फिल्म जिगरा और विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज हुई, दोनों फिल्मों के तीन दिन के कलेक्शन की बात करे तो “विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो” फिल्म ने पहले दिन “5.5 करोड़” की कमाई की दूसरे दिन शनिवार को इसका कलेक्शन “6.9 करोड़” का रहा और रविवार को “6.25 करोड़” का कलेक्इशन किया, फिल्म ने शुरुआत के तीन दिनों में कुल 18.65 करोड की कमाई की।
आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा की बात करें, तो जिगरा ने अपने ओपनिंग डे पर “4.55 करोड़”की कमाई की, दूसरे दिन शनिवार को “6.5 करोड़” और रविवार वाले दिन 5.65 करोड़ का कलेक्शन किया। जिगरा ने अपने रिलीज की शुरुआती दिनों में कुल “16.75 करोड़” का कलेक्शन किया वहीं अगर इसके वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो तीन दिनों में “23.85 करोड़” के कलेक्शन की उम्मीद जताई जा रही है।
इन्हे भी पढ़े:
“लव एंड वार” रणबीर और विक्की करेंगे आलिया से लव और एक दूसरे से वार।
“भूलभुलैया3” माधुरी या विद्या कौन है असली मंजुलिका।