संजय दत्त के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी निकल आमने आ चुका है। बाघी 4 का रोमांचित करने वाला पोस्टर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए संजय दत्त ने लिखा है कि हर आशिक विलेन होता है।
फ्रेंचाइजी फिल्म बाघी 4 को लेकर इन दिनों काफी चर्चा हो रहा है,इसके पिछले तीनों किस्त दर्शको को लुभाने में सफल रहे, बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी कर डाली है। निर्माता साजिद नाडियाडवाला चौथी किस्त को लेकर बड़े पैमाने पर प्रमोशन करने में जुटे है। ऐसे में फैंस के लिए फास्ट लुक जारी करने के बाद इतने बड़े स्टारकॉस्ट संजय दत्त को फिल्म में लिए जाएंगे । फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा दिया है।
“Every Aashiq is a Villain” 🔥#SajidNadiadwala’s #Baaghi4
Directed by @NimmaAHarsha
Starring @iTIGERSHROFF @rajatsaroraa @NGEMovies @WardaNadiadwala @TSeries @PenMovies pic.twitter.com/oSyCH54hlx— Sanjay Dutt (@duttsanjay) December 9, 2024
साउथ फिल्मों के डायरेक्टर ए हर्षा से काफी उम्मीदें बांध रखा है फैंस ने बाघी 4 को नए आयाम देने में सफल होंगे पिछले किस्मों के तुलना में काफी बेहतरीन तरीके से फिल्माया जाने की उम्मीद हैं। इसी सोच के साथ फैंस की उत्सुकता बढ़ती जा रही है।
जैसे को फिल्म के मुख्य किरदार के भूमिका निभाने वाले टाइगर श्रॉफ खून से लतपत हाथ के शराब का बोतल दिखाया गया था। वही इसके विपरीत #SajidNadiadwala और #Baaghi4 के साथ संजय दत्त को एक बड़े सिंहासन पर खून से लतपत एक मुर्दा महिला को हाथ से उठाते हुए दिखाया गया है। इस से निष्कर्ष निकाला जा सकता हु कि संजय दत्त खूंखार विलेन की भूमिका में नजर आ सकते है।
मेकर्स द्वारा पिछले तीनों किस्त को 2, साल का गैप लेते हुए निकला गया था लेकिन इसबार पिछले किस्मों के तुलना में लंबा गैप लिया है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 5th सितंबर 2025 को वर्ल्ड वाइड रिलीज करने की घोषणा कर दिया गया है।
इन्हे भी पढ़े:
सिद्धार्थ आनंद बने सबसे सफल फिल्म निर्माता, आइए जानते है।
“Raid 2” का फर्स्ट लुक हुआ जारी, जानिए कब देगी सिनेमा घरों में दस्तक।