सास नंबरी बहु दस नंबरी इंटरटेंमेंट रंगीला के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है । अब तक 2 मिलियन से अधिक बार देखा गया है दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है । आईए जानते है …
सास नंबरी बहु दस नंबरी ऑफिसियल ट्रेलर हु आउट
2 मिनट 51 सेकंड के ट्रेलर में जबरदस्त एंटरटेन किया है, ट्रेलर में सास बहू के नॉक झोंक से भरपूर है। दर्शकों को नॉक झोंक काफी इंटरटेन कर रहा है, फिल्म में बहु की भूमिका में काजल रघुवानी,मनोज टाइगर की वाइफ बन कर आती है, उन्हे घरेलू काम काज का कोई अनुभव नहीं होता है इस पर उनके सास बात बात पर उन्हें लतारती है । सास पुराने ख्यालात के होने के कारण काजल को बहुत सताती है फिर काजल अपने तरीके से सास के जुल्म का सामना करती है ।
फिल्म के स्टार कास्ट
प्रोड्यूसर मोनिका सिंह, मंजुल ठाकुर और विजय सिंह, डायरेक्टर अनिल नैनन के डायरेक्शन में बनी फिल्म के स्टार कास्ट काजल रघुवानी ,किरण यादव, मनोज टाइगर, रिंकू भर्ती,स्वीटी सिंह,राम नरेश श्रीवास्तव, जय प्रकाश सिंह,संगीता राय,प्रेम दुबे,पुस्पेंद्र राय, कुणाल कुमार, रागनी यादव, अन्य प्रमुख कलाकार शामिल है।
दर्शकों का क्या है रिएक्शन
दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिल रहा है, एंटरटेन रंगीला के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर सास नंबरी और बहु दस नंबरी के देखते ही देखते मिलियन में व्यू जा चुका है । अब दर्शक बेसब्री से फिल्म के रिलीज होने का वेट किया जा रहा है ।
इन्हे भी पढ़े
वेव म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिसियल चैनल पर भोजपुरी फिल्म “शुभ मंगल सावधान” का ट्रेलर हुआ रिलीज
जानिए आने वाली बेहतरिन भोजपुरी Upcoming Movies पारिवारिक फिल्म
भोजपुरी फिल्म बड़े घर की बेटी का टीजर हुआ आउट देखते ही देखते वायरल दर्शकों ने खूब पसंद किया है।
बड़ी खुशखबरी चिंटु पांडेय की जबरदस्त पारिवारिक ड्रामा फिल्म अग्निसाक्षी का फर्स्टलुक जारी हुआ।