Bhojpuri Upcoming Movies:भोजपुरी आने वाली फिल्म की एक लिस्ट दी गई है जिसकी शूटिंग जोर शोर से चल रहा है। एक से बडकर एक पारिवारिक नोक झोंक पर बनी फिल्म बहुत खूबसूरत और इंटरटेन करेगा। आए जानते है कौन कौन फिल्म आने वाले है?
पारिवारिक फिल्म सौतन
Bhojpuri Upcoming Movies: वर्ल्ड वाइड प्रोडक्शन के बैनर तले बने फिल्म सौतन सामाजिक फिल्म एक के दो पत्नी के बीच नॉक झोंक को काफी बारीकी से देखने का प्रयास किया गया है। इस फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह विनय सिंह व प्रतीक सिंह है तथा निर्देशक अजय कुमार झा एवम लेखक अरविंद तिवारी जी है।
मेरी बेटी मेरा अभिमान
Bhojpuri Upcoming Movies: टीआरपी क्वीन अंजना सिंह एक से बडकर एक लीड रोल वाली फिल्मे कर रही है । बड़े घर की बेटी के बाद अंजना सिंह मेरी बेटी मेरा अभिमान की शूटिंग में बिजी है। आपको बता दू की प्रड्यूसर संदीप और सुभाष जी ,बेहतरीन निर्देशक संदीप बोहरापी फिल्म के लेखक अरविंद तिवारी है।
जबरदस्त आने वाली फिल्म “मूहर्त”
Bhojpuri Upcoming Movies: तन्वी मल्टी मीडिया प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म के मुख्य किरदार जय यादव, मानी भट्टाचार्य ,रक्षा गुप्ता, विमल पाण्डे माया यादव, और राजेश तोमर सहित अन्य कलाकार शामिल है । डायरेक्टर सुजीत वर्मा, फिल्म के लेखक संतोष मिश्रा, म्यूजिक सजन मिश्र ने दिया है।
ननद भौजाई
Bhojpuri Upcoming Movies: निर्माता SRV के प्रोडक्शन तले ननद भौजाई आने वाले फिल्म में मुख्य भूमिका जय यादव के साथ काजल रघुवानी आनेवाली है। यह एक शानदार ननद भौजाई के बीच के रिस्तो को चरितार्थ करेगा। इन दिनों फिल्म की शूटिंग जोर शोर से चल रही है ।
इन्हे भी पढ़े
भोजपुरी फिल्म बड़े घर की बेटी का टीजर हुआ आउट देखते ही देखते वायरल दर्शकों ने खूब पसंद किया है।
बड़ी खुशखबरी चिंटु पांडेय की जबरदस्त पारिवारिक ड्रामा फिल्म अग्निसाक्षी का फर्स्टलुक जारी हुआ।