शुभ मंगल सावधान: चिंटु पांडेय के फैंस के लिए बड़ी खुश खबरी है है, वेव म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिसियल चैनल शुभ मंगल सावधान का ट्रेलर रिलीज हो गया है। आपको बता दूं कि फिल्म भरपूर कॉमेडी रहने वाली है आपको हस्ते हस्ते पेट दर्द हो सकता है । आइए जानते क्या खास होने वाले है …
शुभ मंगल सावधान का ट्रेलर रिलीज
सुपर स्टार चिंटू पाण्डे टीजर के स्टार्टिंग में ही फासी लगते नजर आते है, उसका कारण है सरकारी नौकरी वाले लड़की से शादी करना। लड़की वाले लड़की का शादी करने में दहेज देते नही बल्कि लेते हैं उनका कहना है की लड़का और लड़की में भेदभाव को समाप्त करने के लिए ऐसा कर रहे है । चिंटु पाण्डे का उसके वाइफ के द्वारा अपने ऑफिस में मजाक बनाया जाता है । चिंटू पाण्डे की वाइड उसके नाकामी के वजह से तलाक लेने की बात करता है उसके चिंटू पाण्डे के घर वाले दुखी हो जाते है ।
इस पर चिंटू पाण्डे एक्ट्रेस यानी की अपने वाइफ को बोलते है आज ही अभी ही तलक दे दूंगा चलो रास्ते ने उसके वाइफ का एक्सिडेंट हो जाता है । वाइफ की हॉस्पिटल में सीरियस कंडीशन देख कर चिंटू पाण्डे फूट फूट कर रोते है। अब हॉस्पिटल में चिंटू पाण्डे के वाइफ का होस आने पर अचानक से उनके हाथ पकड़ लेते है इस पर दोनो भावुक हो जाते है इस तरस से दोनो एक हो जाते है , दोनो में प्यार और रिस्पोसबिलिटी बाद जाती है और ट्रेलर का समापन हो जाता है
फिल्म के स्टार कास्ट
आपको बता दू की निर्माता विक्टर राघव और संदीप छारी निर्देशक सुजीत कुमार सिंह के निर्देशन में फिल्म वेव म्यूजिक के बैनर तले बन कर तैयार हुआ है । इसके स्टार कास्ट में मुख्य भूमिका में सुपर स्टार चिंटू पाण्डे, एक्ट्रेस संयोगिता , यामिनी सिंह, देव सिंह , बृजेश त्रिपाठी अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।
इन्हे भी पढ़े
जानिए आने वाली बेहतरिन भोजपुरी Upcoming Movies पारिवारिक फिल्म।
भोजपुरी फिल्म बड़े घर की बेटी का टीजर हुआ आउट देखते ही देखते वायरल दर्शकों ने खूब पसंद किया है।
बड़ी खुशखबरी चिंटु पांडेय की जबरदस्त पारिवारिक ड्रामा फिल्म अग्निसाक्षी का फर्स्टलुक जारी हुआ।