B4u भोजपुरी के ऑफिसियल चैनल पर बड़े घर को बेटी का टीजर आउट हो चुका है । देखते ही देखते 3 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, आए जानते है क्या है खास…
बड़े घर की बेटी का टीजर हुआ आऊट
B4u मोशन पिक्चर प्रेजेंट बड़े घर की बेटी का टीजर आउट हो चुका है, दशकों द्वारा खूब प्यार मिला चन्द दिनों में मिलियन बार देखा जा रहा है। फिल्म में लीड रोल में अंजना सिंह को पैसे वाली घर की देवरानी चाहिए होता है,पैसे के लालच में आकर देवर को शादी करवा देती है । फिल्म का ट्रेलर देखते ही बनता है । देवरानी यानी की यामिनी सिंह दहेज खूब लेकर आती और शहरी कल्चर में पाली बड़ी होती है। ससुराल वालो को नाक में दम कर देती है,घर वाले के विरोध पर सारे दहेज लेकर जाने की बात करती है। आखिरकार यामिनी सिंह दहेज लेकर जाने ही वाली रहती है की, अंजना सिंह विरोध करती है बोलती है जितने काम परिवार वालो से करवाई हो कर के जाओ तब ही जाने देंगे। चैलेंज स्वीकार करके के बाद यामिनी सिंह को एहसास होता है की सबकुछ सिर्फ पैसा ही नही होता । घर परिवार उससे भी बडकर होता है, तब जाने की जिद्द छोर देती है और हैप्पी एंडिंग हो जाता हैं।
बड़े घर की बेटी का स्टारकास्ट
निर्देशक संजीव बोहरपी के निर्देशन में बनी फिल्म बड़े घर की बेटी का स्टारकास्ट में मुख्य भूमिका अंजना सिंह ,यामिनी सिंह अभिनास साही,राकेशबाबू, संतोष श्रीवास्तव, प्रेम दुबे,कंचन मिश्रा ,सोनाली मिश्र ,भूपेंद्र सिंह आदि शमिल है।
बड़े घर की बेटी फिल्म के गाने से सम्बन्धित जानकारी
फिल्म के सभी गाने सुपरहिट और साफ सुथरी रही है किसी टाइप के बेहादुगी को दूर रखा गया है। संगीत ओम झा, गीतकार अरविंद तिवारी, गायक संध्या सरगम, विकास सोनकर, शिल्पी राज , ममता राउत,प्रियंका सिंह।
दर्शकों का रिएक्शन क्या रहा है।
भोजपुरी के दर्शकों ने जमकर तारीफ किया है । दर्शकों ने फिल्म को बहुत इमोशन और पारिवारिक कहा है,सबको परिवार वालो को देखना चाहिए। अब भोजपुरी के दर्शकों को फिल्म रिलीज होने का इंतजार है ।
इन्हे भी पढ़े
बड़ी खुशखबरी चिंटु पांडेय की जबरदस्त पारिवारिक ड्रामा फिल्म अग्निसाक्षी का फर्स्टलुक जारी हुआ।
खेसारी लाल यादव की आने वाली फिल्म डंस को लेकर उत्तर प्रदेश के चंदौली काफी चर्चा में है ।