जियो स्टूडियो प्रेजेंट बहुप्रतिक्षित फिल्म “अतीत एक प्रेम” कहानी बुधवार दोपहर को रिलीज किया गया। फिल्म की कहानी भूतिया प्रेम पर आधारित होने जा रहा है, लीड रोल रितेश पांडे और अनारा गुप्ता होंगे।
रितेश पांडे आत्मा से उतर कर बैठता है, मिलन करने के लिए शादी कर लेते है गाली उस आत्मा को शारीर मिल मिल सके लेकिन आत्मा रितेश पांडे के शारीर में नहीं घुस पाती है। यह बदलाव देख कर अब तांडव करने लगती है आत्मा। इसी के इर्द गिर्द कहानी को घुमाया जाता है और काफी इंटरटेनिंग होने वाला है।
फिल्म के निर्माता ज्योति देशपांडे, अभय सिन्हा, एवं शिवांशु पांडे संयुक्त रूप से है, इसके निर्देशक अनिल नैनन है। जिन्होंने के कहा है कि फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आयेगा।..
फिल्म के अन्य कलाकार की बात करे तो, रीतेश पांडे, अनारा गुप्ता के अलावा प्रियांशु सिंह, श्लेषा मिश्रा , रोहित सिंह अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है। इसके अलावा फिल्म को जबरदस्त बनाने के लिए खुद रितेश पांडे ने गाने में बेहतरीन आवाज दिया है, फीमेल वॉयस में प्रियंका सिंह , आरोही भारद्वाज, अन्य सिंगर शामिल है।..
ट्रेलर काफी रोमांचक है, भूतिया की प्रेम पर आधारित नए तरह से फिल्माया गया है। ट्रेलर रिलीज की बाद जल्द ही सिनेमा घरों में दस्तक देगी।
उन्हें भी पढ़े:
खेसारी लाल अभिनित “डंस” ट्रेलर रिलीज हुआ। जानिए कब देगी दस्तक सिनेमा घरों में।
“प्रवेश लाल यादव” को बर्थडे विश कई फोटोज के साथ “नीलम गिरी” करते नजर आए।