चिंटु पांडेय की जबरदस्त पारिवारिक ड्रामा फिल्म अग्निसाक्षी का फर्स्टलुक जारी हुआ । पोस्टर बेहद आकर्षक नजर नजर आ रहे है जिसमे अभिनेता दो दो अभिनेत्री के साथ अलग ही लुक में नजर आ रहे है ।
क्या है अग्निसाक्षी का फर्स्टलुक
साई दीप प्रेजेंट लेखक निर्माता निर्देशक राजकुमार आर पाण्डे के निर्देशन में बन रही फिल्म अग्निसाक्षी का फर्स्टलुक रिलीज किया गया । पोस्टर में सुपर स्टार प्रदीप पाण्डे हल्की पीछे की और झुकी ,भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह चिंटु के कंधे पर हाथ रखे एक प्यार उठाई देख रही उसके पीछे अभिनेत्री तनु श्री बेहतरीन अंदाज में नजर आ रहे है । ऐसा दिख रहा जैसे शादी के मंडप पर हवन कुंड की फेरे लगा रहे हो।
क्या कहा चिंटु पाण्डे ने फिल्म को लेकर
सुपर स्टार चिंटु पांडेय ने कहा फिल्म बहुत खूबसूरत होने वाली है फिल्म का फर्स्ट लुक फ्रांस के निस सिटी कैंस फिल्म फेस्टिवल में लांच किया गया । जिसे आप सभी के बीच साझा कर रहा हु । बहुत ही बड़े और भव्य कैनवास पर बनी मेरी ये फिल्म अपनी संस्कृति और संस्कार को संजोए हुए एक हाई बोल्ट ड्रामेटिकल फिल्म है, जो आप सभी दर्शकों को काफी पसंद आयेगी। फिल्म के लुक को लेकर भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह ,संजय पाण्डेय के साथ कई अन्य कलाकार सोशल मीडिया पर टैग करते नजर आ रहे है।
अग्निसाक्षी के स्टार कास्ट
फिल्म में मुख्य भूमिका में प्रदीप पाण्डे , भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह,अभिनेत्री तनुश्री , न्यू लांचिंग- राज सिंह राजपूत, आकाश यादव,विपिन सिंह,ग्लोरी महानता, मनोज द्विवेदी,लखन भारद्वाज,उदय श्रीवास्तव ,प्रिया पाण्डे, के के गोस्वामी सहित अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।
फर्स्ट लुक को देखकर भोजपुरी के दर्शकों का क्या रिएक्शन रहा है।
दोस्तो आपको बता दू की भोजपुरी के दर्शकों को इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहे है। संस्कार और संकृति को बनाए रखने वाले ये फिल्म निश्चित ही एक बड़ी कैनवास पर बड़ी फिल्म होने जा रहा है दर्शकों का इस फिल्म के आने के वेट कर रहे है ।
इन्हे भी पढ़े
खेसारी लाल यादव की आने वाली फिल्म डंस को लेकर उत्तर प्रदेश के चंदौली काफी चर्चा में है ।
आ गया महादेव का गोरखपुर का ट्रेलर देखकर दर्शक भी हैरान।