7 अक्टूबर अजय देवगन अभिनित बहुप्रतीक्षित फ़िल्म “सिंघम अगेन” का ट्रेलर आउट हो चुका है समीक्षकों के द्वारा कहा जा रहा है की बॉलीवुड में अब तक का सबसे लंबा ट्रेलर साबित हुआ है। 4 मिनट 45 सेकंड के ट्रेलर में रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सिंघम अगेन कॉप यूनिवर्स के सारे अभिनेता को इस ट्रेलर में देखने का प्रयास किया है। ट्रेलर में सभी अभिनेता दमदार एक्शन और डायलॉग से भरपूर देखने को मिला रहा रहा है।
अजय देवगन बैजीराव सिंघम के किरदार, करीना कपूर अवनी कामत सिंघम, दीपिका पादुकोण शक्ति शेट्टी, रणवीर सिंह संग्राम भालेराव, अक्षय कुमार वीर सूर्यवंशी, टाइगर श्रॉफ एसीपी सत्या, जैकी श्रॉफ ओमर हफीज इस फिल्म के खतरनाक विलेन के किरदार में अर्जुन कपूर। डेंजर लंका के किरदार में नजर आते है। इसके अलावा स्वेता तिवारी अर्जुन द्विवेदी जैसे महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।..
सिंघम इस बार फिर इतिहास खुद को दोहराने वाला है, एक वचन के किए लंका जलाने वाला है, एसीपी सत्या बजिराव सिंघम के साथ लक्ष्मण की तरह भूमिका में नजर आते है वही रणवीर सिंह संग्राम भालेराव इस फिल्म में बाजीराव सिंघम के अनुमान की तरह नजर आता है। वह अक्षय कुमार वीर सूर्यवंशी इस ट्रेलर में हेलीकॉप्टर से एक्शन के साथ एंट्री करते नजर आते है। कुल मिलाकर इस दिवाली बवाल मचाने वाले है इस रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बने कॉप यूनिवर्स।
इन्हे भी पढ़े:
“अल्फा” आलिया भट्ट और शर्वरी बनी सुपर एजेंट l
सलमान खान अभिनीत “किक 2” की पहली झलक सामने रखी है मेकर्स ने