भोजपुरी सुपर स्टार “रवि किशन” सिंघम में एक महत्वपूर्ण भूमिका के कारण काफी चर्चा में आ गए है। हालिया इंटरव्यू में उन्होंने सिंघम के स्टारकास समेत उन्होंने डायरेक्टर रोहित शेट्टी को धन्यवाद कहा की उन्हे इस फिल्म कास्ट किया।
उन्होंने कहा की जब मैंने पहली पर सिंघम देखा तब से ही मेरे मन में विचार आया रोहित शेट्टी के साथ काम करने का मौका मिलता तो खुशकिस्मती होती। आखिरकार उनके यह मौका मिल गया उन्होंने प्रोमोशन इवेंट में सिंघम अगेन के मुख्य किरदार अजय देवगन की भी काफी तारीफ करते नजर आए।..
रवि किशन की हालिया फिल्म की बात करे तो टाटा साल्ट लाइट 2023 में आया इसके साथ ही 2024 में भोजपुरी फिल्मों में गोरखपुर का महादेव में रवि किशन मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
आने वाले दिनों में रवि किशन काली मुद्रा, राधे, सन ऑफ सरदार, उल्कापिंड हीरा फेरी 3 जैसे बहुप्रतीक्षित फिल्म में नजर आने वाले है।
इन्हे भी पढ़े:
“राजा राम” का ट्रेलर हुआ आउट राम की भूमिका में नजर आयेंगे खेसारी लाल यादव।
स्त्री 2 के बाद इन फिल्मों में पॉवर स्टार पवन सिंह अपने आवाज से डिजास्टर लाने वाले है।