भोजपुरी फ़िल्म एंटरटेन रंगीला के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिद्धि सिद्धि का टीजर आउट हुआ । टीजर बहुत मार्मिक चित्रण प्रस्तुत किया है, पढ़े लिखे समाज में दहेज प्रथा चरम पर पहुंच गया है वास्तविक ध्यान आकर्षित करने की कोशिश को गई है। आइए जानते है टीजर के हिसाब से फिल्म क्या रहने वाली है …
रिद्धि सिद्धि का ऑफिसियल टीजर आउट
JAS मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बने फिल्म रिद्धि सिद्धि का ऑफिशियल ट्रेलर जारी किया गया है। ट्रेलर काफी समाज में हो रहे दहेज के नाम पर जुल्म को प्रदर्शित करते नजर आ रहे है। बैकग्राउंड वाइस के में “समाज जितना शिक्षित होगा दहेज उतना ही कम होगा, लेकिन देश में उल्टा है, पढ़ेगा इंडिया तभी तो हुमच के दहेज लेगा इंडिया ” फिल्म के माध्यम से समाज पर दहेज के खिलाफ कटाक्ष करते नजर आते है। ट्रेलर में दिखाया गया है की दहेज के लिए एक लड़की वस्तु बनकर रह जाती है, ससुराल वाले कैसे बहु को सताते है अन्त में उसका हत्या कर देता है ताकि लड़के को फिर से शादी हो जाए और बहुत सारा दहेज मिले फिर से । समाज में व्याप्त कुरीतिया कैसे एक मासूम की जान ले लेती है 3 मिनट 58 सेकंड के ट्रेलर समाज को एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर देती है क्या पढ़ा लिखा समाज यही है ।
रिद्धि सिद्धि के स्टारकास्ट
निर्माता विनय सिंह , अंशुमान सिंह,मोनिका सिंह, एवम निर्देशक प्रवीण कुमार गुडूरी के निर्देशन में बनी फिल्म के मुख्य स्टार गौरव झा, अभिनेत्री यामिनी सिंह, अनूप अरोड़ा, जे नीलम, जे पी सिंह, महेश आचार्य, दिव्या यादव, रोशनी कश्यब,माधवी आशा, आशुतोष राय,सनी, संतोष और अजीत चौधरी मुख्य कलाकार शामिल है।
फिल्म के अन्य महत्वपूर्ण कलाकार
फिल्म के लेकक सुरेद्र मिश्र और विवेक मिश्रा, गीत प्यारे लाल कवि, शेखर मधुर व सुरेंद्र मिश्र जी ने लिखा है, वही संगीत साजन मिश्रा, नृत्य प्रवीण शेलर और महेश आचार्य, संकलन गुर्जत्त सिंह ने किया है ।
इन्हे भी पढ़े
सास नंबरी बहु दस नंबरी ऑफिसियल ट्रेलर हुआ आउट देखते ही देखते वायरल।
वेव म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिसियल चैनल पर भोजपुरी फिल्म “शुभ मंगल सावधान” का ट्रेलर हुआ रिलीज।
जानिए आने वाली बेहतरिन भोजपुरी Upcoming Movies पारिवारिक फिल्म।
भोजपुरी फिल्म बड़े घर की बेटी का टीजर हुआ आउट देखते ही देखते वायरल दर्शकों ने खूब पसंद किया है।