भोजपुरी सुपर स्टार खेसरी लाल यादव मशहूर अभिनेता इन दिनों उत्तर प्रदेश के चंदौली नामक स्थान पर ‘डंस’ नामक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। खेसारी लाल काफी लोकप्रिय हैं और उनके फैंस इस नई फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। आए जानते है और अधिक फिल्म डंस के बारे में
दर्शकों के लिए क्या होगा खास फिल्म डंस में
फिल्म डंस वाकई रोमांचक होने वाली है! यह भरपूर संगीत के साथ एक्शन और एक प्रेम कहानी का मिश्रण है। इसमें बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों के कुछ मशहूर कलाकार होंगे और अपनी एक्टिंग से हमारा मनोरंजन करेंगे। यह एक बड़ी फिल्म है और इस पर बहुत पैसा खर्च किया गया है, इसलिए हम जबरदस्त एक्शन और शानदार स्टंट की उम्मीद कर सकते हैं। फिल्म बनाने वाले लोग चाहते हैं कि यह वाकई अलग और खास हो, इसलिए उन्हें लागत की चिंता नहीं है। वे अभी इसका फिल्मांकन कर रहे हैं और स्थानीय कलाकार भी इसका हिस्सा बन रहे हैं।
धीरज ठाकुर की फिल्म है ‘डंस’
स्निप कॉर्पोरेशन के बैनर तले मशहूर फिल्म निर्देशक धीरज ठाकुर के द्वारा निर्देशन किया जाएगा । इसके प्रोड्यूसर सुधीर सिंह है इसके फिल्म के छायांकन सरवनन नटराजन जी कर रहे है ।
फिल्म डंस के स्टार कास्ट
फिल्म ‘डांस’ में खेसारी लाल यादव के साथ शावर अली, समर्थ चतुवेर्दी, पप्पू यादव समेत कई कलाकार शामिल होंगे। फिल्म में खलनायक की भूमिका साप डंस मार कर अपने को सुरक्षित रखता है वैसे ही खलनायक डंस मार कर जहर फैलाने का काम करता है ।
इन्हे भी पढ़े
Desi Video मनी मेराज का होली है वीडियो हुआ रिलीज़
भोजपुरी इंडस्ट्री का 2024 का सबसे बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है । जानिए आखिर क्या है ?