लाहौर 1947: खबरे आ रही है की राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बन रही लाहौर 1947 फिल्म लीड रोल में सनी देओल की 70 दिनो को शूटिंग बिना रुके शूटिंग कर ली गई है। इस मेगा प्रोजेक्ट फिल्म का दर्शकों के द्वारा बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
इसी बीच प्रीति ज़िंटा ने भी लाहौर 1947 की शूटिंग पूरी कर ली है उन्होने बताया की अब तक की सबसे कठिन शूटिंग का उनके लिए। इसके अलावा आमिर खान, विक्की कौशल, अली फजल, सबाना आजमी, मिथुन चक्रवर्ती परमिंदर सिंह कारण देओल मुख्य भूमिका में नजर आने वाले स्टारकास्ट है।
लाहौर 1947: मेकर्स ने इस मेगा बजट वाली फिल्म का अभी फर्स्ट लुक जारी नही किया है कयास जताई जा रही है की फिल्म का प्रोमोशन करने में कोई कमी नही छोड़ने वाले है। इसलिए अक्टूबर नवंबर में इसके फर्स्ट लुक जारी होने का चांस बढ़ जाता है।
इसके कुछ ही दिनो मे ट्रेलर रिलीज की जायेगी, उसके बाद 26 जनवरी 2025 को वर्ल्ड वाइड रिलीज की जायेगी।
इन्हे भी पढ़े:
“स्त्री 2” के बॉक्स आफिस डिजास्टर कलेक्शन से प्रड्यूसर ,डायरेक्टर के तोते उड़ गए।
साउथ vs नॉर्थ की लड़ाई शुरू कर दी है फेमस साउथ एक्टर “नानी”ने क्या कहा जानिए।