“Housefull 5″के स्टारकास्ट जान कर रह जायेगे दंग, आखिर कैसे इतने बड़े बड़े स्टारकास्ट स्क्रीन शेयर करेगे

कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए फ्रेंचाइजी फिल्म हाउसफुल के अगले सीरीज हाउसफुल 5 एक बार फिर फैंस को हंसाने गुदगुदाने आ रहा है। निर्देशक तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी फिल्म के खुद तरुण मनसुखानी और साजिद नाडियाडवाला और फरहाद शमजी ने लिखा है।

फिल्म के स्टारकास्ट की बात करे तो जैकलीन फर्नाडीज, अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, कृति सेनन, संजय दत्त, पूजा हेगडे, अनिल कपूर,अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, सुपर स्टार धर्मेद्र, अश्विनी कलसेकर, रितेश देशमुख, नाना पाटेकर, अर्जुन रामपाल, मिथुन चक्रवर्ती,राजपाल यादव, जैकी श्रॉफ, बोमन इरानी,संजय मिश्रा, जॉनी लीवर, मुकेश खान, रंजीत बेदी  अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है। इसके अलावा केमियो रोल में मलाइका अरोड़ा, सोनाक्षी सिन्हा ,नोरा फतेही आने वाली है।

इतने सारे बड़े स्टारकास के साथ हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कॉलेक्शन करेगी। अब बात करते है कब तब आने की उम्मीद जताई जा रही है।

मेकर्स इस फ्रेंचाइजी फिल्म हाउसफुल का ध्यान रखते हुए हाउसफुल को वर्ल्ड वाइड 6 जून 2025 तक एक लंबे इंतजार करना पड़ सकता है।

इन्हे भी पढ़े:

अरशद वारसी” के इस बयान ने साउथ vs नॉर्थ की लड़ाई शुरू कर दी है फेमस साउथ एक्टर “नानी”ने क्या कहा जानिए।

सनी देओल और रणदीप हुड्डा की जोड़ी “SDGM” में बवाल करेगी । फैंस बोले अरे वाह तगड़ी जोड़ी है ब्लॉकबस्टर होगा।

मुम्बई शहर के बेताज बादशाह “मुर्शीद पठान” एक बार फिर मुंबई पर राज करने आ रहे है Zee5 पर

 

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version