राज कुमार गुप्ता के डायरेक्शन में बनी फिल्म रेड 2 को कुछ महीने के लिए रोक दिया गया है। मेकर्स का मानना ही की अजय देवगन की बड़ी फ्रेचाइजी फिल्म सिंघम अगेन 15 नवंबर को इसी साल रिलीज होने जा रही है। रेड 2 के रिलीज को थोड़ा गैप मिलने चाहिए।
आपको बताते चले की रेड 2 जोकि रेड 2018 में बनी फिल्म का सीक्वल है अब इसके नए रिलीज डेट निकल कर सामने आई है बताया जा रहा है की फिल्म को 21 जनवरी 2025 को वर्ल्ड वाइड रिलीज की जायेगी।
फिल्म के राइटर राज कुमार गुप्ता, रितेश शाह और करण व्यास रहे है यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है जिसमे अजय देवगन एक आईएएस अधिकारी के किरदार में नजर आयेंगे जिसमे एक बिजनेस मैन आयकर विभाग को 100 करोड़ रुपए का बेहकुफ बनाने वाले घटना पर आधारित होगी।
फिल्म के स्टारकास्ट में वाणी कपूर, अजय देवगन, रितेश देशमुख प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे इसके निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, कुमार मंगत पाठक पैनोरमा स्टूडियो के बैनर तले बड़ी फिल्म होने वाली है।
इन्हे भी पढ़े:
“विकी विद्या का वो वाला वीडियो” 90 के दशक का वो रोमांचक सफर याद आ जायेगी आपको।
बॉलीवुड एक्ट्रेस “मलाइका अरोड़ा” और बॉलीवुड के लिए बड़ी दुखद समाचार।
दर्शन रावल के एल्बम “आउट ऑफ कंट्रोल” का यह दूसरा ट्रैक “किन्नी सोनी” आउट हुआ।