टी सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 90 के दशक के असली माहौल लाने वाले बहुप्रतीक्षित आने वाली फिल्म “विकी विद्या का वो वाला वीडियो” का अनाउंसमेंट टीजर हुआ आउट।
इस फिल्म के मुख्य किरदार में विजय राज , मल्लिका शेरावत, मस्त अली, अर्चना पूरन सिंह, मुकेश तिवारी , अर्चना पटेल,राकेश बेदी, टीकू तलसानिया और अश्विनी कालसेकर के साथ गजब की जोड़ी नजर आने वाली है जिसमे राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी शामिल है।..
इस फिल्म को गुलशन कुमार टी सीरीज, बालाजी टेलीफिल्म और वाकाओ फिल्म के सहयोग से निर्मित किया जा रहा है। फिल्म के राइटर और डायरेक्टर राज शरील्या, प्रोड्यूस भूषण कुमार और कृष्ण कुमार इसके अलावा शोभा कपूर एकता आर कपूर अन्य महत्वपूर्ण शामिल है।
इन्हे भी पढ़े:
बॉलीवुड एक्ट्रेस “मलाइका अरोड़ा” और बॉलीवुड के लिए बड़ी दुखद समाचार।
दर्शन रावल के एल्बम “आउट ऑफ कंट्रोल” का यह दूसरा ट्रैक “किन्नी सोनी” आउट हुआ।
“Bonita” यो यो हनी सिंह के नए गाने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर कहर बरपाया।