जयप्रद देसाई के निर्देशन में बनी फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा क्राइम ड्रामा थ्रिलर मूवी है। तपसी पन्नू, विक्रांत मैसी, व सनी कोसल जैसे माझे स्टार फिल्म को लीड कर रहे है।
फिल्म को प्राड्यूस भूषण कुमार कृष्ण कुमार आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा ने संयुक्त रूप से किया है। वही फिल्म के कनिका ढिल्लन ने लिखा है। फिल्म का प्रीमियर 9 अगस्त 2024 को नेटफ्लिक्स पर किया गया।
फिल्म समीक्षा की बात करे तो अगल अलग समीक्षक अलग अलग दिए है। IMDb ने इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को 10 से 6.2 का रेटिंग दिया है। वही इंडिया टुडे फिल्म में कुछ खास नहीं है सिवाय तपसी पन्नू और विक्रांत मैसी के एक्टिंग को छोड़ कर इसी वजह से 5 में से 2.5 का रेटिंग दिया है इन्होंने । NDTV भीं वही घीते पीते राग अलाप रहे है इसने भी 5 में से 2.5 की रेटिंग दिया है ।
दर्शक के अपने अपनें च्वाइस होते है इस बात को ध्यान में रख कर भोजपुरिया डॉट कॉम का कहना है। फिल्म देखे फिर उसकी समीक्षा अपने हिसाब से करे ।
इन्हे भी पढ़े:
“तपसी पन्नू” की क्राइम थ्रिलर फिल्म पिंक कमाई के साथ कई पुरुस्कार जीते जाइए।