फिल्म निर्माता जेपी दत्ता सुपर डुपर हिट फिल्म बॉर्डर के सीक्वल पर टी सीरीज के ऑनर भूषण कुमार के साथ हाथ मिलाया है। इसी साल फिल्म के 27वी वर्षगांठ हुई इसी के अवसर पर फिल्म का आधिकारिक घोसाना किया गया।
मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर वर्ल्ड वाइड 64 करोड़ की कमाई किया था। एक बार फिल्म सनी देओल बॉर्डर2 में लीड रोल मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी दौहरने आ रहे है। बॉर्डर 2 को अनुराग सिंह के द्वारा निर्देशित किया जाएगा, और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार जेपी दत्ता और निधि दत्ता द्वारा टी सीरीज और जेपी फिल्म के बैनर तले बनाया जाएगा।…
Ek fauji apne 27 saal purane waade ko pura karne, aa raha hai phirse.
India’s biggest war film, #Border2.Produced by Bhushan Kumar , Krishan Kumar, JP Dutta & Nidhi Dutta will be directed by Anurag Singh #TSeries #JPFilms@iamsunnydeol @JPFilmsOfficial #BhushanKumar #JPDutta… pic.twitter.com/tDAFbRyBye
— T-Series (@TSeries) June 13, 2024
आपको बताते चले की सनी देओल का गदर का सीक्वल गदर 2 बॉलीवुड इंडस्ट्री में गदर मचाया था। तब से सनी देओल की ब्लॉकबस्टर सीक्वल पर काफी चर्चा हो रही। एक आधिकारिक घोषणा के अनुसार मुख्य कलाकारों की लिस्ट में आयुष्मान खुराना का नाम आया हैं। लेकिन मेकर्स एक इवेंट के दौरान इसी महीने के आखिरी दिनों में बड़े इवेंट में सभी किरदार और एक्टर का खुलासा करने वाले है।
बॉर्डर 2 की शूटिंग इसी साल के अंत से की जाने वाली है तथा इसे पर्दे पर गणतंत्र दिवस 2026 को को वर्ड वाइड उतरे जायेगे । फिल्म के स्टारकास्ट ऑफिशियल एलाउस के बाद बड़ी तेजी शूटिंग के सारे कम खत्म किए जाने की उम्मीद है।
इन्हे भी पढ़े:
“तपसी पन्नू” की क्राइम थ्रिलर फिल्म पिंक कमाई के साथ कई पुरुस्कार जीते जाइए।
“शगुन पन्नू” अपने बहन “तपशी पन्नू” से भी ज्यादा खूबसूरत है फैंस देख कर बोले अरे वाह !