वेव म्यूजिक प्रेजेंट पाचे के नाचे आइहs सोशल मीडिया पर तबाही मचा रखा है । आपको बता दू की पॉवर स्टार पवन सिंह के इस सॉन्ग ने 1000 मिलियन के ऊपर व्यू पार करने में सफल रहा है । आइए जानते है लोगो ने इतना पसंद क्यो किया है इस गाने को ..
पाचे के नाचे आइहs
गाने की शुरुआत में एक्ट्रेस डिंपल सिंह बैक कपरे में जबरदस्त कमर हिला कर दर्शकों को दीवाना बनाने वाली अदा पेश की है ,साथ में पावर स्टार पवन सिंह जबरदस्त साथ दिया है। गाने को अपने सुरुली आवाज के साथ धीमा बेस के साथ दर्शकों को पड़ोसा गया है। 3 मिनट 57 सेकंड के सॉन्ग एक बेहतरीन एंटरटेन किया है ,लिसनर बार बार सॉन्ग को प्ले करके देखा है । गाने के बैकग्राउंड सीन तारीफ के काबिल है, निर्देशक ने इसपर करी काम किया है इसपर तारीफ की जा सकती है ।
गाने के स्टारकास्ट एवम गाने को हिट करने वाले अन्य कलाकार
आपको बता दू की पाचे के नाचे आइहs गाने में अपने खूबसूरत आवाज के साथ दर्शकों तक पड़ोसा है उनके नाम पावर स्टार पवन सिंह,भोजपुरी गाने पर राज करने वाली शिल्पी राज ने आवाज दी है। दर्शकों न नजर न हटे डिंपल सिंह ने गाने में एक्ट्रेटिव डांस की है ,इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी, म्यूजिक प्रियांशु सिंह, तथा वीडियो डायरेक्टर पवन पल जी है इसके साथ ही अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल हैं।
दर्शकों का प्यार भर भर के मिला है।
सोशल मीडिया पर पाचे के नाचे आइहs गाने को बहुत प्यार मिला है आपको बताते चालू की वेव म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 1000 मिलियन से भी अधिक बार देखा गया है साथ ने 15 मिलियन लाइक ,900k से अधिक बार कॉमेंट ,इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन से ज्यादा रील्स बने है ।
इन्हे भी पढ़े
इस वीक में धूम मचाने वाली वेव म्यूजिक प्रेजेंट सुपर हिट भोजपुरी सॉन्ग।
नील कमल सिंह का वह कौन न्यू भोजपुरी सॉन्ग जिसने हिला डाला भोजपुरी दर्शकों को।
ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव हिट पर हिट गाने दे रहे । जानिए कौन नया गाना हुआ सुपर हिट।
मरून कलर सारिया इन दिनों सोशल नेटवर्किंग साइट पर तहलका मचा रहा है। जानिए क्या है खास।