वेब म्यूजिक प्रेजेंट इस वीक के भोजपुरी गाने की लंबी कतार खड़ी कर दी है और कौन कौन से गाने रिलीज होने वाले है,उन्ही गानों की लिस्ट बताने जा रहा हु । आइए जानते है कौन कौन जाने इस वीक में वेव म्यूजिक प्रेजेंट रिलीज की गई है।
दिल पर वार करेलु
वेब म्यूजिक प्रेजेंट दिल पर वार करेलू के स्वर चंदन चंचल व नेहा राज ने दी है । गीत छोटन मनीष, संगीत अभिषेक तिवारी, निर्देशक मनोज वरुण आदि शामिल है । गाने में धूम मचाने वाली एक्ट्रेस तृषा कार मधु है।
लियादी साडिया बलम
वेब म्यूजिक प्रेजेंट लियादी साडिया बलम के स्वर रजनीश तिवारी पवन ,गीत जीतू जिद्दी, संगीत सरगम आकाश, निर्देशक नयन मौर्य गाने में feat निशा पाण्डे है ।
छोर के मत जाना बाबू
वेब म्यूजिक प्रेजेंट छोर के मत जाना बाबू के स्वर गुंजन सिंह व सरस्वती सरगम जी है। निर्देशक पंकज सोनी, गीत आनंद प्रकाश, संगीत आर्य शर्मा एवम एक्ट्रेस सौम्य पाण्डे शामिल है।
जवानी मोर जरता
वेब म्यूजिक प्रेजेंट जवानी मोर जरता के मशहूर गायक समर सिंह व शिल्पी राज ने आवाज दी है। गीत विजय चौहान ने लिखा है संगीत विकाश यादव व निर्देशक पवन पल गाने feat में रानी जी है।
पेट्रोल
वेब म्यूजिक प्रेजेंट पेट्रोल जल्द ही वेब म्यूजिक पर रिलीज होनेवाली है । इसके स्वर में गोलू गोल्ड व शिल्पी राज है । गीत प्रभु विशनपूरी जी , संगीत आर्य शर्मा, निर्देशक नवीन सिंह है।
पीयर आम
वेब म्यूजिक प्रेजेंट पीयर आम के स्वर अंतरा सिंह प्रियंका जी है गीत अर्जुन शर्मा ने लिखा है , संगीत रवि राज देवा ने दिया है। निर्देशक रवि पंडित ,कोरियोग्राफर रौशन शाह जी है।
ढोडी पर हाथ फेर के
वेब म्यूजिक प्रेजेंट ढोडी पर हाथ फेर के गाने के स्वर प्रदेशी पिया यादव ने दिया है , गीत गोलू यादव, संगीत उत्सव जी ने दिया निर्देशक पी कृष्ण जी एवम मुख्य कलाकार शामिल है।
दाबs कमर
वेब म्यूजिक प्रेजेंट दाबs कमर के स्वर उभरते कलाकार खुशी कक्कड़ ने दी है । गीत आर आर पंकज , संगीत टिंकु तूफान खेसरी, निर्देशक पंकज सोनी आदि अन्य कलाकार शामिल है।
ननदिया प्यारी ना
वेब म्यूजिक प्रेजेंट ननदिया प्यारी ना के स्वर फेमस गायिका शिल्पी राज ने दी है। गीत अरविंद निषाद, संगीत विकास यादव, निर्देशक पवन पल ने किया है।
इन्हे भी पढ़े
नील कमल सिंह का वह कौन न्यू भोजपुरी सॉन्ग जिसने हिला डाला भोजपुरी दर्शकों को।
ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव हिट पर हिट गाने दे रहे । जानिए कौन नया गाना हुआ सुपर हिट।
मरून कलर सारिया इन दिनों सोशल नेटवर्किंग साइट पर तहलका मचा रहा है। जानिए क्या है खास।