इन दिनों मरून कलर सारिया No 1 पर ट्रेंड कर रहा है खूब दर्शकों के द्वारा पसंद किया जा रहा है। 2 महीने वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड के ऑफिसियल चैनल पर डाला गया सुपर डुपर हिट साबित हुई । आए और अधिक जानते है …
मरून कलर सरिया (फसल)
दोस्तो आपके जानकारी के लिए बता दू की जुबली स्टार दिनेश लाल यादव और ट्रेंडिंग अदाकारा आम्रपाली दुबे को जोड़ी दर्शकों ने खुब पसंद किया है । अमरपाली दुबे और निरहुआ के फिल्म फसल बॉक्स पर सुपर डुपर हिट साबित हुआ है। इसी कारण सॉन्ग मरून कलर साडिया को काफी लोकप्रियता मिली। गांव में अच्छी फसल होने के मौके पर किसान और उनके फैमली अपने खुशी को कैसे जाहिर करते है गाने में बखूबी दिखाया गया है ।
मरून कलर सरिया के हिट गायक
आपको बता दू की इस सॉन्ग के भोजपुरी के सबसे मशहूर गायिका जिससे एक समय में भोजपुरी इंडस्ट्री उन्ही के गायिकी के जाना जाता था । मरून कलर सरिया में फेमस गायिका कल्पना जी और ट्रेंडिंग स्टार नील कमल सिंह ने दिया है। वही गाने के लेखक प्यारे लाल यादव और म्यूजिक ओम झा ने दिया है।
मरून कलर सारिया पर दर्शक थिरके
मरून कलर सरिया सॉन्ग को दर्शकों के द्वारा काफी प्यार मिला है। इतने कम समय में गाने 100 मिलियन को क्रॉस कर गया है। सॉन्ग फुल टाइम सुपर हिट रहा है इंस्टाग्राम पर No 1 पर ट्रेंड कर रहा है । यूट्यूब के ऑफिसियल चैनल पर 9 लाख से ज्यादा लाइक 18 हजार से ज्यादा कॉमेंट आ चुके है।
इन्हे भी पढ़े
भोजपुरी सॉन्ग, जानिए कौन कौन सॉन्ग इस वीक रिलीज हुआ है और किसने धूम मचाया है।
पवन सिंह का न्यू सॉन्ग मचा रखी है धमाल कौन है वह सांग जो लोगो की नींद हराम करने रही है।