मुंबई शहर में आतंक और गुंडागर्दी के कारण मुंबई शहर के बेताज बादशाह कहे जाने वाले मुर्शीद पठान का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो चुकी है। फिल्म के डायरेक्टर श्रवण तिवारी ने मुर्शीद के कैरेटर को सही ढंग से फिल्माने की कोशिश की गई है।
फिल्म मुर्शीद के स्टारकास्ट की बात करे तो मुख्य भूमिका में के के मेनन नजर आयेंगे जो अंडरवर्ड डॉन मुर्शीद के किरदार में सही फीट बैठता है। तनुज विरवानी कुमार प्रताव के किरदार में जाकिर हुसैन फरीद के किरदार में राजेश शिंगापुरे जायेद्र राव के रोल में नजर आने वाले है।..
Zee5 ओटीटी पर रिलीज होने वाले मुर्शीद पठान जबरदस्त एक्शन मार धार क्राइम थ्रिलर ड्रामा होने वाली है। बात करे इसके रिलीज की तो 30 अगस्त 2024 को प्रीमियर करने जा रही है मेकर्स ।
इन्हे भी पढ़े:
“IC 814: The Kandahar Hijack”, अनकवर्ड स्टोरी कही आप से मिस न हो जाइए ।
“छावा” का ट्रेलर हुआ आउट, विक्की कौशल के फैंस में खलबल्ली।
फेमस एक्टर विजय राज ने “सन ऑफ सरदार 2” से बाहर निकलने पर चूपी तोरा