आने वाले फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का इन दिनों काफी चर्चा की जा रही है। इसी बीच मशहूर अभिनेता विजय राज सन ऑफ सरदार 2 से बाहर निकलने पर चूपी तोरी है।
एसएस राजमौली द्वारा निर्देशित फिल्म मर्यादा रमन्ना की रीमेक फिल्म अश्वनी धीर के निर्देशन में बनी फिल्म सन ऑफ सरदार बॉक्स आफिस पर सफल रहा । लीड रोल के अजय देवगण, संजय दत्त सोनाक्षी सिन्हा, और जूही चावला जैसे हिट स्टारकास्ट फिल्म की काफी हद तक बूस्ट किया।
सन ऑफ सरदार 2 के बनाने के खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दर्शक के जेहन में एक्शन ड्रामा कॉमेडी फिल्म सन ऑफ सरदार दिमाग में अभी तक बना हुआ है।
Etime के एक विशेष साक्षात्कार में कॉमेडी किंग विजय राज चूपी तोरी है । उन्हे फिल्म के स्टारकास्ट से निकल दिया गया है नियम के अनुसार मेकर्स कलाकार को एडवांस राशि पे करने के बाद राशि को वापस करने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता । मीडिया रिपोर्ट में खबर आई है की सन ऑफ सरदार 2 में विजय राज की जगह संजय मिश्रा को कास्ट किया जायेगा।
इन्हे भी पढ़े:
“स्त्री 2” के तीसरे दिन के सुनामी कलेक्शन, स्त्री 2 के दहाड़ से बॉक्स ऑफिस थड़ थड़ कांपने लगे।
“Emergency” कंगना रनौत को देखकर पहचान नहीं पाएंगे इंद्रा गांधी या कंगना रनौत