गुलशन कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म बेवफा सनम कृष्ण कुमार को फर्श से अर्श के जाने वाली फिल्म साबित हुआ। 1995 में शारूख खान की दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे वही संजय कपूर के राजा फिल्म ने तगड़ी कमाई की । इसी साल जलवा बिखेरने नए स्टार कृष्ण कुमार ने बेवफा सनम जबरदस्त कमाई की।
बेवफा सनम के कलाकार
गुलशन कुमार द्वारा निर्देशित बेवफा सनम कृष्ण कुमार (गुलशन कुमार) के सबसे बड़े और चर्चित फिल्मों में शामिल रहा है जो उसे फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया है। इस फिल्म में लीड रोल में कृष्ण कुमार, एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर, अरुणा ईरानी, शक्ति कपूर और किरण कुमार मुख्य कलाकार थे। फिल्म के लेखक मदन जोशी, निर्माता गुलशन कुमार फिल्म के संगीतकार निखिल विनय थे।
बेवफा सनम की पटकथा
फिल्म में सुंदर नाम का एक लड़का कॉलेज में पढ़ाई करते है उसे शीतल (शिल्पा शिरोडकर) नाम की लड़की से प्यार हो जाता है। फिर शीतल को भी सुंदर से प्यार हो जाता है लेकिन शीतल के पिता को यह प्यार मंजूर नहीं था। सुंदर सीतल के घर जाता है तो वहा शीतल की मम्मी की लाश मिलती है उसका इल्जाम सुंदर पर पड़ता है। शीतल सुंदर से हैट करने लगती है फिर अचानक शीतल किसी दूसरे लड़के के साथ, साथ फेरे लेते नजर आता है। सुंदर को यह शादी रास नहीं आई सुंदर शीतल को गोली मर देता है। फिल्म के क्लाइमैक्स चौकाने वाले है।
फिल्म की कमाई
शारूख खान,संजय कपूर, अमीर खान के 1995 में हिट फिल्में रही। उसी साल एक नए कलाकार सभी को चौका दिया महज 1.25 करोड़ में बनी बेवफा सनम बॉक्स आफिस पर 7 गुना कमाई करके धमाल मचा दिया था। इस फिल्म के गाने आज भी टूटे हुए आशिकों के दिल पर मलहम लगते है।
इन्हे भी पढ़े:
बेवफा सनम से फेमस रहे एक्टर “कृष्णा कुमार” की बेटी “तिषा कुमार” का देहांत हो गया।
Stree 2 का ट्रेलर हुआ आउट,स्त्री के अपार सफलता के बाद स्त्री 2 में नए आयाम जुड़े गए।