ये रिश्ता क्या कहलाता है जबरदस्त टीवी सीरियल लंबे समय से चली आ रही है । समय समय पर इस कार्यक्रम ने निर्माता राजन शाही अन्य कलाकार को उनके बरताव के कारण रिप्लेस किया है।
शिवम खजूरिया का जगह लेंगे रमित राज
इस टीवी सीरियल में शिवम खजूरिया कहानी के लीड रोल में नजर आ रहे थे उनके जगह अब रोमित राज लेने जा रहे है। प्रोडक्शन हाउस से मिली खबर के अनुसार रोमिट राज पहले से ही शो की शूटिंग शुरू कर दिया है। शिवम खजूरिया की जगह रोमिट राज को कास्ट करने से दर्शक कुछ नए की उम्मीद करेगे, निर्माता ने मन बना लिया है दर्शकों को बांधे रखने के लिए कहानी में नया आयाम जुड़ सकता है।
निर्माता राजन शाही कर चुके है पहले भी
इससे पहले इस कार्यक्रम के चर्चा निर्माता राजन शाही मुख्य कलाकार शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को सेट पर एक्टिंग से इतर काम करने की वजह से कॉन्ट्रैक्ट को समाप्त कर दिया था। इसके जगह रोहित पुरोहित और गर्विता सावधानी को कास्ट कर लिया गया था।
रोमित राज से जुड़े बाते
रोमित राज सोशल मीडिया के अलावा प्रोफेसनल कैरियर में भी काफी ईमानदारी के साथ काम करते है। टीवी कार्यक्रम में गजब की एक्टिंग के द्वारा लाखो लोगो की दिल में जगह बनाया है। रोमित राज ने मायका घर की लक्ष्मी बेटियां और अदालत जैसे सिरियल में काम किए उन्हे दशकों के द्वारा काफी पसंद किया गया।..
इन्हे भी पढ़े:
राधिका मर्चेंट विदाई के टाइम लाखों की लहंगा पहनी। बॉलीवुड एक्ट्रेस भी उनके सामने फीके पड़ गए।
जबरदस्त गहरी प्रेम पर आधारित फिल्म देवदास की पारो किरदार के लिए पहली पसंद नही थी ऐश्वर्या राय।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में दुनिया भर के दिग्गज हुए शामिल।