फैमस टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को तो आप लोग जानते ही होंगे। उनके फैंस के लिए बुरी खबर है, बीते दिन कॉन्टेक्ट लेंस की वजह से आखों के कॉर्निया डैमेज से काफी परेशान है। 17 जुलाई को एक फंक्शन इवेंट के लिए तैयार हो रही थी कॉन्टेक्ट लेंस पहनने से अचानक उनके आखों की दर्द शुरू हो गई। उसने सोचा पहले इवेंट अटेंट्र कर लूंगी फिर डॉक्टर को देखाएगे।
TOI के रिपोर्ट के अनुसार वह बहुत लंबे समय से धूप का चश्मा पहनती थी और ठीक से देख नहीं पाती थी। नेत्र चिकित्सक ने पाया कि उसकी कॉर्निया खराब हो गया है और उसे ठीक करने के लिए उसकी आंखों पर एक सफेद पट्टी बांध दी। अब उसे तब तक पट्टी बांधनी होगी जब तक उसकी आंखें ठीक नहीं हो जातीं।..
जश्मिन बात शेयर करते हुए कहा अभी उन्हे आंखो कॉर्निया खराब होने से बहुत दर्द हो रहा है। डॉक्टर ने बताया है की टिक होने में 4 से 5 दिन का समय लग सकता है तब तक उन्हे आंखो पर सफेद पट्टी बांधनी होगी।
जैस्मिन भसीन से जुड़े कुछ बाते
जैस्मिन भसीन का जन्म 20 जून 1990 को हुआ एक मॉडल और कलाकार के रूप में टीवी पर 2011 अपने कैरियर की शुरुआत की । उन्हे खतरो के खिलाड़ी 9, बिग बॉस 14 रियल्टी शो से लेकर तू आशिक, बेलन वाली बहु,एक श्रृंगार स्वाभिमान,लड्डू 2 जैसे अनेकों टीवी सीरियल में काम किया है।
इन्हे भी पढ़े:
“एक्टर आर माधवन” फैंस को अपने फिटनेस का राज का खुलाशा किया, फैंस ने तारीफ की।
“कृष्ण कुमार” को फर्श से अर्श तक पहुंचने वाली फिल्म बनी थी “बेवफा सनम” ।
बेवफा सनम से फेमस रहे एक्टर “कृष्णा कुमार” की बेटी “तिषा कुमार” का देहांत हो गया।