“भूल भुलैया 3” मंजूलिका और रूह बाबा के साथ धक धक गर्ल भी थिरकेंगी अमी जे तोमार गाने पर

अनीश बजमी द्वारा निर्देशित मूवी भूलभुलैया की तीसरी किस्त आने वाली है भूल भुलैया के पार्ट 1 और 2 का क्रेज तो फंस में देखने लायक था और अब इस दिवाली पर भूलभुलैया 3 रिलीज होने जा रही है। ऐसे में दर्शकों को भूल भुलैया 3 का बेसब्री से इंतजार है।

इस बार तो डर और कॉमेडी का डबल तड़का लगने जा रहा है क्योंकि मंजूलिका और रूह बाबा साथ जो नजर आने वाले हैं पार्ट 1 में मंजूलिका का डरावना अंदाज और पार्ट 2 में रूप बाबा की कॉमेडी जबरदस्त अंदाज में थी और अब तो यह दोनों एक साथ नजर आने वाले हैं मेकर्स द्वारा भूल भुलैया 3 की अनाउंसमेंट के समय टी-सीरीज पर एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें कार्तिक आर्यन कुर्सी पर बैठे काफी डरावने अंदाज में नजर आ रहे हैं। अब ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा की फिल्म की डरावनी कॉमेडी दर्शको पर क्या जादू चलती है।

बात अगर भूल भुलैया 3 की स्टार कास्ट की करें तो विद्या बालन मंजूलिका के किरदार में कार्तिक आर्यन रुहान रंधावा उर्फ रूह बाबा और  राजपाल यादव छोटे पंडित के रूप में अपना किरदार दोहराएंगे। इसके अलावा अभिनेत्री तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित भी नजर आएंगी।..

बताया यह भी जा रहा है कि भूल भुलैया 3 में आमी जे तोमर गाने पर फ्रेंचाइजी का एक नया रूप दिया है संगीतकार अमाल मलिक इसे क्लासिक रूप में पेश करेंगे और माधुरी दीक्षित सहित विद्या बालन और कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी का शास्त्रीय नृत्य भी नजर आ सकता है।

फिल्म का कुछ अंश मध्य प्रदेश में निवाड़ी जिले की पर्यटन नगरी ओरछा की ऐतिहासिक धरोहर मे भी शूट हुआ है साथ ही ओरछा के चतुर्भुज मंदिर, जहांगीर महल और राजा महल की झलकियां भी फिल्म में दिखाई जाएंगी। फिल्म की रीलीज डेट 1 नवंबर 2024 बताई जा रही है।

इन्हे भी पढ़े:

मेकर्स ने कहा बहुप्रतीक्षित फिल्म “सिंघम अगेन” पोस्टपोंड नही होगा।

तमिल फिल्म “लव टुडे” के रीमेक में नजर आयेंगे ये बड़े स्टारकिड जानिए।

“जॉली एलएलबी 3″अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी में हुई भिड़ंत।

 

Share This Article
By Neetu Writer, Self Employed
राधे राधे फ्रेंड्स, मुझे फिल्में देखना और इसके बारे में लिखना पसंद है। एंटरटेमेंट से संबंधित सारे अपडेट और जानकारी साझा करुगी।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version