निर्देशक सुभाष कपूर एक बार फिर से अपने कोर्टरूम ड्रामे के साथ जॉली एलएलबी 3 को लेकर वापसी कर रहे हैं, जिसमें इस बार अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक साथ अपने कॉमेडी अंदाज में नजर आएंगे।
जॉली एलएलबी 1 की बात करे तो अरशद वारसी लीड रोल में नजर आए थे और इसके पार्ट 2 में अक्षय कुमार ने एक नई कहानी के साथ दस्तक दी और दर्शकों का दिल छू लिया, दोनो ही पार्ट्स को बहुत पसंद किया गया और इन दोनो पार्ट्स की जबरदस्त सफलता के बाद अब जॉली एलएलबी 3 में अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनो कलाकार एक साथ नजर आने वाले है, दोनो ही कलाकार का पर्दे पर एक साथ दिखाई देंगे, इससे दर्शकों के मन में उत्सुकता होना तो स्वाभाविक है।
बात अगर जॉली एलएलबी 3 की स्टार कास्ट और कहानी की करे तो फिल्म में अक्षय कुमार जगदीश मिश्रा ऊर्फ जॉली और अरशद वारसी जगदीश त्यागी ऊर्फ जॉली का किरदार निभायेंगे दोनो ही अभिनेता पर्दे पर प्रतिस्पर्धी बनकर आमने सामने जॉली के रूप नजर आएंगे। साथ ही सौरभ शुक्ला एक बार फिर से विचित्र जज के किरदार में दिखेंगे। हुमा कुरैशी अक्षय कुमार की पत्नी पुष्पा पांडे का किरदार दोहराती दिखेंगी ।
फिल्म की शूटिंग अजमेर और राजस्थान में की गई है बताया यह भी जा रहा है कि 40 दिनों से अधिक समय का फिल्मांकन अजमेर के एक वास्तविक जीवन कोर्टरूम में किया गया है ।फिल्म का रिलीज होना 11अप्रैल 2025 को बताया जा रहा है।
इन्हे भी पढ़े:
“अदिति राव हैदरी” और “सिद्धार्थ” आखिर में शादी के बंधन में बंध गए।
“द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो सीजन 2” का ट्रेलर रिलीज किया गया है जानिए कलाकार
Box Office: स्त्री 2 का 5वे वीकेंड पर सबसे बड़ा जलवा बरकरार