अनन्या पाण्डेय अभिनित CTRL का ट्रेलर हुआ जारी, साइबर क्राइम थ्रिलर जबरदस्त बॉलीवुड रिलीज होने जा रही है। फिल्म को डायरेक्ट विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है। राइटर विक्रमादित्य मोटवानी अविनाश संपत, सुमुखी सुरेश ने लिखा है।
अनन्या पाण्डेय नैला अवस्थी के किरदार में और विहान समत जो मस्करेन्ह के किरदार में नजर आने वाले मुख्य किरदार है,इन दोनो के रिलेशनशिप सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती। नैला अवस्थी के बॉयफ्रेंड सोशल मीडिया के माध्यम से क्राइम को अंजाम देते है जिससे काफी हद तक नैला अवस्थी को नफरत हो जाती है उनके बॉयफ्रेंड से ।
क्राइम थ्रिलर फिल्म का स्टारकास्ट की बात करे तो अनन्या पाण्डेय बिहान सामत, देविका वत्स, कामाक्षी भट, समित गंभीर नजर आने वाले है।..
फिल्म का ट्रेलर हाल ही में लांच किया गया है उम्मीद जताई जा रही है की फिल्म को 4 अक्टूबर 2024 को सिनेमा घरों के बजाय नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।
इन्हे भी पढ़े:
मेकर्स ने एक्शन ड्रामा थ्रिलर फिल्म “रेस 4” अगली किस्त लाने में तैयारी में है।
रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम का ट्रेलर हुआ आउट जल्द ही सिनेमा घरों में दस्तक देगी।
“भूल भुलैया 3” मंजूलिका और रूह बाबा के साथ धक धक गर्ल भी थिरकेंगी अमी जे तोमार गाने पर।