कार्तिक आर्यन अभिनीत “भूलभुलैया 3″ का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दी है। दरवाजा खुलेगा इस दिवाली रूह बाबा vs मंजुलिका हॉरर ड्रामा फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर लाने वाली है। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार,कृष्णा कुमार और मुराद खेतानी है, फिल्म को निर्देश अनीस बज्मी है ।
ट्रेलर काफी आकर्षक और डरावनी है, कार्तिक आर्यन बैकग्राउंड वाइस में दरवाजे तो बंद होते ही है ताकि फिर से खुल सके। पायल के झनकार और भूतनी हसी से फैंस को मंजुलिका डराने आ रही है।..
मंजूलिका के किरदार में एक बार फिर विद्या बालन नजर आने वाली है, मुख्य किरदार में तृप्ति डिमरी और कार्तिक आर्यन शामिल है इसके अलावा माधुरी दीक्षित, विजय राज, राजपाल यादव ,संजय मिश्रा अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल होने वाला है।
फिल्म में के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा, म्यूजिक तनिष्क बागची,सचेत परंपरा, अमल मलिक ,आदित्य रिखरी, लिजो जॉर्ज शामिल है। लिरिक्स समीर, रश्मी बिरग, आदित्य रिखरी, ध्रुव योगी ने दिया है।
इन्हे भी पढ़े:
“जवान” को पीछे छोड़ते हुए हिंदी फिल्मों के बेताज बादशाह बने “स्त्री 2″जानिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
आलिया भट्ट अभिनीत “जिगरा” का थियेट्रेकल ट्रेलर हुआ आउट जानिए फैंस का रिएक्शन।
अनन्या पाण्डेय अभिनित “CTRL” का ट्रेलर हुआ जारी, सोशल मीडिया से बनते बिखरते रिश्ते।