एक्शन थ्रिलर हिंदी सॉर्ट फिल्म “बेइंतहा” का टिप्स ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया । बैनर टिप्स इंडस्ट्री एलटीडी,डायरेक्टर आरिफ खान प्रड्यूसर कुमार तुरानी प्राड्यूस कर रहे है।
इस शॉर्ट फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त रोमांटिक थ्रिलर सिनेमेटिक होने जा रहा है जिसमे भरपूर मारधार दिखाया गया है, दर्शको को रोमांचित करेगा, साथ की बादशाह वही बनेगा जिसे बेगम मिलेगा लव एंगल को जोड़ने का जबरदस्त प्रयास किया गया है।
स्टारकास्ट की बात करे तो मुख्य भूमिका में प्रतीक बब्बर , एली अवराम ,वीर आर्यन,शिवम कोठारी,मतवीव नूरानी शामिल है। राइटर जिब्रान नूरानी, एक्शन एजाज गुलाब ,कोरियोग्राफर लिप्सा आचार्य ने किया है।
आपको बता दे की यह एक्शन ड्रामा शॉर्ट फिल्म और कही नही यह 13 सितंबर 2024 को टिप्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर की जायेगी।
इन्हे भी पढ़े:
रहस्यमयी मोशन पिक्चर अपने सोशल मीडिया साइट पर “अक्षय कुमार” पोस्ट किया जानिए क्या है मतलब
“द बकिंघम मर्डर्स” का ट्रेलर हुआ लॉन्च, यह फिल्म रहस्यमयी और रोमांचक होने वाली है।
“मनवत मर्डर्स” अनसुलझी गुत्थी रमाकांत कुलकर्णी सुलझाने में लगे।