अक्षय कुमार आगामी फिल्म को लेकर काफी व्यस्त रह रहे है लेकिन शनिवार गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर एक अजीब सा मोशन पिक्चर सोशल मीडिया पर शेयर करते नजर आए।
अक्षय कुमार 9 सितंबर को अपने जन्म दिवस के अवसर पर एक बेहतरीन फिल्म का घोषणा करने वाले हैं इस रहस्यमयी मोशन पिक्चर शायद उसी का पार्ट हो।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाल में जानकारी निकल कर आ रही है की निर्देशक प्रियदर्शन के साथ अक्षय कुमार हॉरर कॉमेडी फिल्म की आधिकारिक घोषणा 9 सितंबर को करने वाले है।…
Ganpati Bappa Morya! 🙏
What could be better than a day like today to hint at something special coming your way? ✨ The reveal is set for my birthday 🎉 Stay tuned! #SpecialAnnouncement pic.twitter.com/tTRu5Tv1NJ— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 7, 2024
आपको बताते चले की खेल खेल में 15 अगस्त के लॉन्ग वीकेंड में रिलीज किया गया था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुआ फिल्म चल ना पाई। फैंस को घबराने की बात नहीं है अक्षय कुमार के लिए वेलकम 3 और जोली एलएलबी 3 पाइपलाइन में है।
इन्हे भी पढ़े:
“द बकिंघम मर्डर्स” का ट्रेलर हुआ लॉन्च, यह फिल्म रहस्यमयी और रोमांचक होने वाली है।
“मनवत मर्डर्स” अनसुलझी गुत्थी रमाकांत कुलकर्णी सुलझाने में लगे।
आलिया भट्ट अभिनीत “जिगरा” का फर्स्ट लुक हुआ जारी।