बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने आने वाली फिल्म “जिगरा”में नजर आने वाली है। यह एक्शन ड्रामा फिल्म होने वाला है इंटरनल सनशाइन प्रोड्यूशन और ड्रामा प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित फिल्म है।
फिल्म का निर्देशक वासन वाला के निर्देशन में बनी आलिया भट्ट बेदांग रैना के साथ मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है, इसी के मेकर्स ने लुभावने वाले फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया।..
“Kahaani bahut lambi hai aur bhai ke paas waqt bahut bahut kam”#Jigra in cinemas 11th October.#KaranJohar @apoorvamehta18 #ShaheenBhatt @somenmishra0 #VedangRaina @Vasan_Bala @MARIJKEdeSOUZA @grishah #DebashishIrengbam @Viacom18Studios @DharmaMovies @EternalSunProd… pic.twitter.com/Fh05HeqyZC
— Alia Bhatt (@aliaa08) September 5, 2024
आलिया भट्ट के एक्स हैंडल पर फर्स्ट लुक को जारी करते लिखा गया है, कहानी बहुत लंबी है और भाई के पास वक्त बहुत कम है। पोस्टर में लहराते बैकग्राउंड आग के सामने खड़ी नजर आ रही है।
आपको बता दे आलिया भट्ट लास्ट फिल्म गंगुबाई कटियाबर और रॉकी और रानी में नजर आने के बाद यह बड़ी होने वाले है उनके लिए ।
इन्हे भी पढ़े:
“द लेडी किलर” बॉलीवुड फिल्मों में एक हादसा जैसा साबित हुआ ये फिल्म।
“विस्फोट” क्राइम ड्रामा थ्रिलर से भरपूर फिल्म जल्द ओटीटी पर प्रीमियर होगी।
“आईसी 814” पर विवाद बढ़ता जा रहा दिल्ली हाई कोर्ट में फिल्म के खिलाफ जनहित याचिका।