यूधरा का ट्रेलर जबरदस्त कहानी और एक्शन से भरपूर होने वाला है। ट्रेलर के स्टार्ट में ही इसके मुख्य किरदार सिद्धार्थ चतुर्वेदी की सीटी बजाने वाली एंट्री होती है। इन्हे एक सस्पेंस और खतरनाक मिशन पर दिखाया गया है।
यूधरा ट्रेलर आउट
फिल्म के ट्रेलर से पता चलता है की मेकर्स एक्शन और रोमांस का अनूठा मेल देखने की कोशिश करी है। मुख्य फीमेल किरदार में मालविका मोहनन रहती है जो इस फिल्म में रोमांस एंगल जोड़ने का काम किया है। ट्रेलर में विलन का होना काफी खतरनाक और इंपैक्टफुल बनाता है।..
फिल्म के स्टारकास्ट अन्य कलाकार
रवि उद्यवार के डायरेक्शन में बनी फिल्म यूधरा का ट्रेलर आउट हुआ है, इस फिल्म को प्राड्यूस रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर है। स्टोरी और स्क्रीनप्ले श्रीधर राघवन , डायलॉग फरहान अख्तर और अक्षत घिडियल ने दिया है।
स्टारकास्ट की बात करे तो सिद्धार्थ चतुर्वेदी मुख्य किरदार में फीमेल किरदार में मालविका मोहनन, गजराज राव, राम कपूर, राज अर्जुन, राघव जुयाल और शिल्पा शुक्ला शामिल है।
कब होगी रिलीज
फिल्म के हाई ऑक्टन थ्रिलर झलक के साथ समाप्त होती है जिसमे इमोसंस ड्रामा शामिल है। मेकर्स द्वारा इसे वर्ल्ड वाइड 20 सितंबर को रिलीज किया जाएगा।
इन्हे भी पढ़े:
“बर्लिन” का ट्रेलर हुआ आउट, रशियन एजेंट अशोक कुमार की खैर नहीं।
“टॉप 5 हिंदी” मूवी नेट कलेक्शन, जानिए इस लिस्ट में कौन फिल्मे शामिल है।
“स्त्री 2” सबको अकेले पटक दिया “खेल खेल में” और “थांगलान” को पिला दिया पानी। जानिए 12वे दिन की कमाई