हाल ही में बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड फिल्म “Raid 2” का सुपर स्टार अजय देवगन अपने सोशल मीडिया हैंडल से फर्स्ट लुक जारी करते हुए 2025 में मार्च में सिनेमा घरों में दस्तक देगी कन्फर्म किया।
एक गुमनाम खबर मिलने के बाद सीनियर अधिकारी प्रभाव शाली व्यक्ति के खिलाफ करवाई करता है। 2018 की इस सुपर हिट फिल्म IMDb रेटिंग 7.4 की रही है एक सफल फिल्म साबित हुआ। इसी को आगे बढ़ाते हुए इसके सीक्वल Raid 2 को 2025 में रिलीज किया जाएगा।..
IRS Amay Patnaik’s next mission begins from May 2025!
Raid 2 is all set to release on 1st May 2025!@Riteishd @Vaaniofficial #RajatKapoor @rajkumar_rkg #BhushanKumar #KrishanKumar @KumarMangat @AbhishekPathakk @TSeries @PanoramaMovies #ShivChanana @neerajkalyan_24 pic.twitter.com/PyqU0rea1J— Ajay Devgn (@ajaydevgn) December 3, 2024
अजय देवगन अभिनित इस फिल्म को प्रोड्यूस भूषण कुमार टी सीरीज और पैनोरमा स्टूडियो के बैनर तले बनाया जा रहा है। इसके निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक, निर्देशक राज कुमार गुप्ता शामिल है।
इन्हे भी पढ़े:
कृति सुरेश और वरुण धवन “नैन मटक्का” जबरदस्त परफॉमेंस को देखकर फैंस बोले अरे वाह!
“सुनिधि चौहान” आ रही है पश्चिम बंगाल सिल्लीगुड़ी।
अजय देवगन की किस फिल्म से कौन से एक्टर एक्ट्रेस 2025 में डेब्यू करने जा रहे है