बॉलीवुड सुपरस्टार शाहिद कपूर अब निर्देशक विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित एक्शन ड्रामा थ्रिलर फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आयेंगे इसकी आधिकारिक घोषणा करी गई है। साजिद नाडियाडवाला के अपने बैनर तले नाडियाडवाला ग्रैंडन एंटरटेनमेंट के द्वारा निर्मित किया जाएगा।
इसके साथ ही मेकर्स के द्वारा यह भी बताया गया है की हाल में ट्रेंडिंग बॉलीवुड एक्ट्रेस फीमेल किरदार में शाहिद का साथ देने के लिए तृप्ति डिमरी मुख्य किरदार में लेने की पुष्टि करी गई है।
साजिद नाडियाडवाला X के पोस्ट में लिखते है की….
मैं प्रतिभाशाली निर्देशक मेरे प्रिय मित्र विशाल भारद्वाज और असाधारण पावरहाउस शाहिद कपूर के साथ मिलकर काम करने के लिए रोमांचित हूं और NG फैमिली में तृप्ति डिमरी का स्वागत की बात कही गई है।
I’m thrilled to join forces with the genius director, my dear friend @VishalBhardwaj , and the phenomenal powerhouse @shahidkapoor ! Delighted to welcome the incredibly gifted @tripti_dimri23 to the #NGEFamily! ✨
– Love #SajidNadiadwala @WardaNadiadwala pic.twitter.com/OzpsphwocL
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) September 13, 2024
इस बड़ी प्रोजेक्ट फिल्म की जानकारी गुप्त रखी है एक्सपर्ट का कहना है को 2025 में रिलीज होने वाली इस फिल्म के अंधुरूणी बात को मेकर्स द्वारा अक्टूबर नवंबर तक सामने लाया जाएगा।
इन्हे भी पढ़े:
मेकर्स ने किया “हाउसफुल 5” के फीमेल किरदार की घोषणा, जानिए कौन है।
जापान में सुनामी लाने जा रही है “जवान” आधिकारिक घोषणा हो चुकी है।
“विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” का ट्रेलर हुआ आउट,फैंस को वो दौर याद आ गए।