पवन सिंह इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यस्त है,लेकिन अपने आने वाली फिल्म मेरा भारत महान है का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। आइए जानते है ..
मेरा भारत महान फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ जारी
वी प्रांजल फिल्म प्रोड्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रहे फिल्म मेरा भारत महान है का पवन सिंह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फर्स्ट लुक जारी किया है। आपको बता दू की फिल्म स्वतंत्रता सेनानी आजाद चंद्र शेखर की जीवनी पर बन रही है । पावर स्टार पवन सिंह स्वतंत्रता सेनानी आजाद चंद्र शेखर लुक में बेहद आकर्षक दिख रहे और फैंस के दिल को धड़कन बड़ा रहे है । पोस्टर के बैकग्राउंड में तिरंगा झंडा लाल किले पर लहराता हुआ दिखता नजर आ रहा है उम्मीद की जा रही है की आज़ाद चंद्र शेखर का रोल अब तक का पवन सिंह के लिए सबसे बेहतरीन रोल में से एक है।
फिल्म के स्टार कास्ट
निर्माता विपुल राय और निर्देशक देवेंद्र तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म के मुख्य किरदार पवार स्टार पवन सिंह निभा रेशे है। फिल्म में अन्य पात्र का स्पष्ट जिक्र नही किया गया है । फिल्म के संगीत छोटे बाबा, गीत राजेश मिश्रा, अरविंद तिवारी,अरुण बिहारी, प्रकाश आदि है।
इन्हे भी पढ़े
रंग दे बसंती में खेसारीलाल के नया लुक देख कर दर्शक भी हैरान।
जानिए नम्रता मल्ला के सबसे ज्यादा व्यू जाने वाला भोजपुरी गाने के बारे में।