Bhojpuri songs Namrata Malla: नम्रता मल्ला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, अपने लटके झटके से लाखो युवाओं के दिल पर राज करती है। आए दिन सोशल मीडिया पर तहलका मचाने रहती है। उनके खुबसूरत और पार्फोमेंस से बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सिनेमा लाखो दीवाने है। आइए जानते है भोजपुरी इंडस्ट्री में किस गाने ने नम्रता को काफी लोकप्रियता मिली ।
लाल घागरा सॉन्ग से एक अलग पहचान मिली नम्रता को
पुनीत व सरोज के डायरेक्शन में बनी सांग लाल घागरा सोशल नेटवर्किंग साइट पर तहलका मचा रखा है 2023 में गाने के रिलीज के बाद सॉन्ग वायरल हो गया । सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिसियल साइट पर 2023 का सबसे ज्यादा व्यू जाने वाला सॉन्ग बनी रही । आपको बता दू की 320 मिलियन व्यू के साथ जबदरस्त वायरल हुआ दर्शकों ने खुब पसंद किया यह सॉन्ग अभी तक तहलका मचा रहा है।
लाल घागरा सॉन्ग के कलाकार
सॉन्ग के स्वर पावर स्टार पवन सिंह और सिल्पी राज ने दिया है सॉन्ग के लेखक मशहूर अभिनेता सिंगर विजय चौहान ने लिखा है। गाने में पवन सिंह नम्रता मल्ला के साथ जबरदस्त रोमांस और जुगलबंदी देखी जा रही है।
दर्शकों का रिएशन क्या रहा ।
आपको बता दू की दर्शकों ने भर भर के प्यार दिया है ,320 मिलियन व्यू के साथ लगभग 3 लाख से ज्यादा कॉमेंट धारकों द्वारा किया गया है । सोशल नेटवर्किंग के हर प्लेटफार्म पर जबर्दस्त तहलका मचाया है ।
इन्हे भी पढ़े
पवन सिंह अभिनेता से नेता बन चुके है ,पवन सिंह को पहली बार मिला पत्नी ज्योति सिंह का साथ।
दिनेश लाल यादव भाजपा लोकसभा प्रत्याशी 69, सदर आजमगढ़।