भोजपुरी के जानकार लोगो से अगर पूछा जाए, सबसे अधिक भोजपुरी फिल्मों में किसने काम किया है तो सब का जवाब होगा संजय पाण्डे। संजय पाण्डे एक भोजपुरी कलाकार के रूप में एक हार्ड खलनायक से कोमिक विलन के रूप में प्रसिद्ध हुए है । एक खास बातचीत में भोजपुरी एक्टर संजय पाण्डे ने क्या कहा ….
आप भोजपुरी की शूटिंग के मशीन कहे जाते है ? इस सवाल पर क्या कहा संजय पाण्डे
संजय पाण्डे ने बताया मेरे जन्म आजमगढ़ के गांव खरियाली में हुआ, लेकिन बचपन मध्य प्रदेश में बिता है। दुर्गा पूजा के अवसर पर 7,8 दिन तक नाटक मंच पर होता था । मैं रोजाना जाता था और शुरू से अंत तक देखता था इसी तरह अन्य अवसर पर नाटक होता तो वह जाकर देखा करता था। इसी कारण मेरा रुचि अभिनय की तरफ आकर्षित हुआ । उसके बाद में भोपाल गया वहा रंग मंच का हिसा बना। ऐसे ही मेरे एक्टिंग की जर्नी की शुरुआत हुआ ।
जैसा अभी भोजपुरी फिल्म का रुख है ,को क्या आकते है?
मेरे मानना है की आज के दौर में भोजपुरी का गोल्डन पीरियड चल रहा है । आज के समय में कोई कलाकार टेक्नीशियन खाली नहीं है सब अपने अपने काम में बिजी है। आज के समय में नई कलाकार के द्वारा स्ट्रगल को भुला दिया है या कोई पुराने कलाकार जो गुमनामी के जिंदगी जी रहे है उन्हे भी एक बार फिर से उभरने के मौका मिल आसानी से मिल जाता है। भोजपुरी इंडस्ट्री मुंबई की जगह उत्तर प्रदेश में सिफ्ट हो चला है। उत्तर प्रदेश में सारे कलाकार मौजूद है ,मात्र प्रडक्शन कर लिए मुंबई जाना पड़ता है।
आज का दौर टीवी फिल्मों का दौर है ,इस पर आपकी राय क्या है।
टीवी ने भोजपुरी सिनेमा को काफी फायदा पहुंचाया है भोजपुरी फिल्म को जन जन तक लेकर आम जनों के बीच लोक प्रिय बनाया है लेकिन टीवी कार्यक्रम सास बहू पर आ कर लटक गए। रिजेक्शन मिलने के बाद नए विषय तलाशने होंगे इसलिए घरेलू सिनेमा के साथ अन्य मुद्दों पर फिल्मे बनते रहना चाहिए।
राजनीति को लेकर आपका क्या राय है , अगर मौका मिला तो चुनाव लडेंगे ?
उन्होंने कहा चुनाव लडने का कोई इरादा नहीं है लेकिन ऑफर आए तो इनकार नही करूंगा । मैं खुद चुनाव लडने के आगे नहीं जायेगे लेकिन भविष्य क्या तय करता है ।
इन्हे भी पढ़े
खेसारी लाल का आने वाली नया सांग भौजी लेंगे लेंगे सांग जो होने वाला है वायरल।
बेहद खूबसूरत और स्टार अदाकारा स्मृति सिन्हा भोजपुरी पर्दे पर नजर आएगी संतोषी माता की किरदार में ।
जानिए संजय पांडे की पहली कमाई कितनी थी।