एमसी स्टेन झुग्गी से निकल कर कैसे रैपिंग के दुनिया में अपना नाम बनाया। जानिए

Mc स्टेन रैपिंग स्टार

अगर आप लोगो से बॉलिवुड के जानकारी रखने वाले Mc स्टेन कौन है ,शायद ही कोई ऐसा हो की उनके बारे में नही जानता । आपको बता दू की युवाओं में रैप के अलग क्रांति लाने वाले mc स्टेन राज करते है। आइए जानते है स्टेन के बारे में

Mc स्टेन कौन है । जानिए

दोस्तो mc स्टेन किसी परिचय का मोहताज नही है लेकिन उनके रियल नाम बहुत लोगो को पता नही है। आपको बता दू की उसका असली नाम अलताफ तड़वी है जिन्होंने पुणे शहर के एक छोटी सी झुग्गी से निकलकर काफी नाम कमाया । उन्हे बचपन से ही रैपिंग करने का भूत सवार रहा है, कई इंटरव्यू में बताते आए है की उन्होंने 12 साल से ही रैपिंग करना स्टार्ट कर दिया। अपने अलग शैली से लोगो के बीच फेमस होना शुरू हो गया था लिसनर ने काफी वाह वाही दि।

Mc स्टेन की इतनी लोक प्रियता का कारण क्या है?

Mc स्टेन के फेमस होने में उनकी अलग शैली की रैपिंग रही है। उसने अपने संगीत के माध्यम से जीवन के संघर्ष करता हुआ इंसान वास्तविक स्थिति से अवगत कराता है । समाज में चल रहे भेदभाव को उन्होंने रैप में जोड़ा जिससे सुनने वाले खुद के संघर्ष के साथ कैनेट फील करते है।

Mc स्टेन को स्टेन क्यू कहा जाता है।

Mc स्टेन अपने जीवन के संघर्ष को बखूबी अपने रैप के माध्यम से लोगो के बीच साझा किया करते है। स्टेन के बड़े भाई अमीनेम और 50 सेट संगीत से उनका परिचय करवाया जिसे खुद को आत्मसात किया है। अमेरिका में हो रहे हिसक दुर्व्यवहार उनके मानसिक पर गहरा असर डाला है खुद को इस से कनेट महसूस करते है इसलिए अपने नाम के साथ स्टेन jid दिया।

Mc स्टेन बिग बॉस 16 के असली विनर रहे।

दोस्तो आपको बता दू की एमसी स्टेन देश भर में तब ज्यादा लोकप्रिय हुए जब उन्होंने ने टीवी सीरियल बिग बॉस सीजन 16 के विनर बने । उनके जीत के लिए एक कर व 31.80 लाख रुपए की राशि मिली। इसके साथ ही उनके सोशल मीडिया फॉलोअर बढ़ने लगा देश भर में लोकप्रिय हुए । अब उनके रैपिंग के लाखो दीवाने है।

Mc स्टेन के गर्लफ्रेंड का नाम क्या है। जानिए

Mc स्टेन कई टीवी कार्यक्रम के दौरान अपने गर्लफ्रेंड का जिक्र किया है लेकिन बिग बॉस सीजन 16 में जन उनके मॉम आए और उनके गर्लफ्रेंड बुबा उनके लिए कुछ भेजी तब खुलकर बात सबके सामने आईं। आपको बता दू की एमसी स्टेन के गर्ल फ्रेंड बुबा का असली नाम अनम शैख है सोशल t पर काफी एक्टिव रहती हैं।

इन्हे भी पढ़े

जानिए मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह के बारे में कही अनसुनी बातें।

जानिए पावर स्टार पवन सिंह एक स्टेज शो करने का कितना चार्ज करते है।

 

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version