अदिति राव हैदरी बॉलीवुड के साथ साथ तमिल और मलयालम फिल्मों में भी सक्रिय हैं। अदिति राव हैदरी का जन्म 28 अक्टूबर 1986 को हैदराबाद के तेलंगाना में हुआ था। अदिति असम के पूर्व राज्यपाल “मोहम्मद सलेह अकबर हैदरी” की परपोती है। अदिति के नाना “राजारामेश्वर राव” वानपारथी के राजा थे।
अदिति राव हैदरी भारतीय निर्देशक, निर्माता, पटकथा लेखिका किरन राव(आमिर खान की पहली पत्नी) की ममेरी बहन भी है। अदिति राव और किरन राव दोनो ही एक ही राजघराने से ताल्लुक रखती है ।
अदिति के पिता अहसान हैदरी बोहरी मुसलमान थे इनकी माता विद्या राव ठुमरी गायिका थी बचपन मे अदिति रोज सुबह तानपुरे की आवाज से जागती थी। अदिति के माता पिता का प्रेम विवाह हुआ था लेकिन जब अदिति केवल 2 वर्ष की थी तब इनके माता पिता अलग हो गए और अदिति अपनी माता विद्या राव के साथ दिल्ली आ गई पिता का मन था की अदिति की कस्टडी उन्हें मिल जाए पर अदिति ने अपनी मां का साथ नहीं छोड़ा।
अदिति अभिनेत्री के साथ साथ भरतनाट्यम डांसर भी है जब ये 6 साल की थी तब से इन्होंने भरतनाट्यम सीखना शुरू कर दिया था ये लीला सैमसन की शिष्या भी रह चुकी है।
अदिति के निजी जीवन की बात करे तो हाल ही में अदिति ने साउथ एक्टर सिद्धार्थ के साथ 16 सितंबर 2024 को तेलंगाना के श्रीरंगनायकस्वामी मंदिर में शादी की है ये दोनो की दूसरी शादी है अदिति और सिद्धार्थ ने 2021 में रिलीज हुई फिल्म “महासमुंद्रम” में साथ काम किया था उसके बाद दोनो में नजदीकियां बढ़ गई और मार्च 2024 में सगाई उसके बाद दोनो शादी के बंधन में बंध गए।अदिति की पहली शादी सत्यदीप मिश्रा से हुई थी। ये सन 2009 में सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी के बंधन में बंध गई थी। 2012 में जब अदिति से उनकी शादीशुदा जिंदगी के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया और 2013 में इन्होंने बताया के दोनो का तलाक हो गया है।
अदिति ने कैरियर की शुरुआत तमिल फिल्म से की जो भारतीय नृत्य पर आधारित थी अदिति की पहली रिलीज फिल्म “प्रजापति” बताई जाती है जोकि एक मलयालम फिल्म थी । अदिति ने अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरुआत दिल्ली6 से की थी लेकिन इन्हें पहचान ये साली जिंदगी मूवी से मिली जिसके लिए इन्हें स्क्रीन अवॉर्ड से भी नवाजा गया । फिल्म मर्डर3 से अदिति काफी लोकप्रिय हुई, इसमें इन्होंने काफी बोल्ड सीन्स भी दिए।
प्रमुख फिल्में – श्रृंगारम, ये साली जिंदगी, बॉस, लंदन पेरिस न्यूयॉर्क, मर्डर3, रॉकस्टार, दिल्ली6, खूबसूरत, गुड्डू रंगीला, पद्मावत, वजीर!
इन्हे भी पढ़े:
मनी मेराज के काफी रेयर इमेज देख कर चौक जायेंगे। गजब के मल्टीट्यूलेंट है मनी मेराज।