भोजपुरी इंडस्ट्री के कॉमेडियन, एक्टर रत्नेश बरनवाल का आज जन्मदिन है इस अवसर पर सारा भोजपुरी इंडस्ट्री के उनको बढ़ाई दे रहा है। आइए जानते है अभिनेता रत्नेश बरनवाल के बारे में ..
अभिनेता रत्नेश बरनवाल कैसे बने एक्टर
बिहार के शिवान जिले में रहने वाले रत्नेश बरनवाल बचपन से ही अभिनेता बनाने का सपना देखा था। बचपन बेहद गरीबी से गुजरी, युवा अवस्था से ही स्टेज शो, छोटे मोटे रोल से उन्हें लोगो के बीच पहचान मिली। आखिरकार उनके किसमत में एक्टर बनना लिखा था, अपने किसमत को आजमाने पहुंच गए मायानगरी मुंबई वहा से उनको एक्टर के रूप में कैरियर की शुरुआत की। रत्नेश बरनवाल एक्टर होने के साथ एक अच्छे इंसान है,उन्हे मौका मिलने पर सोशल वर्क करने से भी नही चूकते।..
रत्नेश बरनवाल के फिल्मे
रत्नेश बरनवाल 4 फूट के ऊंचाई है इसी कारण से उन्हें भोजपुरी का राजपाल यादव कहा जाता है। उनके फिल्मों की बात करे तो कसम वर्दी के,मजनू मोटरवाला,राजाबाबू,भाई के कर्ज,ससुराल, सनम आदि जैसे सुपरहिट फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा किए लोगो ने काफी इन्हे पसंद किया है।
इन्हे भी पढ़े:
मनी मेराज के काफी रेयर इमेज देख कर चौक जायेंगे। गजब के मल्टीट्यूलेंट है मनी मेराज।
किरण यादव की भोजपुरी फिल्मों में मां का रोल करने की कहानी । जानिए