गोपाल राय भोजपुरी अभिनेता: बलिया भोजपुरी स्टार गोपाल राय फेमस गायक ,एक्टर,टीवी कार्यक्रम एंकर का जन्म बलिया उत्तरप्रदेश 15 अगस्त 1974 में हुआ था। वे एक सामान्य परिवार से उठकर हिट पर हिट गाने दिया है साथ ही भोजपुरी ,हिंदी बंगाली आदि भाषाओं में सांग गाने का अनुभव रखते है।
क्या रहा है गोपाल राय का बचपन
गोपाल राय भोजपुरी अभिनेता: उन्होंने के एक इंटरव्यू में बताया है की बचपन सामान्य गुजारा है, तब वो नही जानते थे की इतने बड़े गायक बन जायेगे । उनके माता जी भी चाहती थी की पढ़ लिख कर एक सामान्य कर्क या मास्टर की जॉब करके वही बहुत है। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान अपने आपको बहुत सौभाग्यशाली बताया है, उनके दोस्त यार ,फैमिली का बहुत सपोर्ट मिला है इस मुकाम एक पहुंचने के लिए । वे बताते है की आज भी उनके फ्रैंड सर्कल के लोग मिलते है तो बोलते है यारा तू त बड़ा गयाबिया बन गया है । उनका स्वभाव इस मुकाम पर पहुंच कर भी सामान्य रहा है यही कारण है की दोस्तो का प्यार विश्वास अब तक उनके साथ है।
उन्होंने इंटरव्यू में अपने कैरियर को लेकर क्या कहा ।
गोपाल राय भोजपुरी अभिनेता: उन्होंने बताया की बचपन से ही खेलने खुदने का बहुत शौक रहा है, कबड्डी ,रनिंग ,यह तक की उन्हे पहलवानी में अच्छी खासी अनुभव भी रहा है। पढ़ाई के दौरान उनके ये मालूम नही था की फिल्म लाइन में जायेगे लेकिन जब वह बलिया जिला से स्नातक के डिग्री ले रहे थे तब साइड से गाने गाना में रुचि लेने लगे । पहली एल्बम उन्हे रातों रात एक सामान्य लड़का जो चोटी मोटी नौकरी करना चाहता था फेमस गायक बन गए।
गोपाल राय के हिट एल्बम।
गोपाल राय भोजपुरी अभिनेता: आपको बता दू की गोपाल राय एक मधुर आवाज के स्वामी है उनके आवाज सुनकर लिसनर मंत्रमुग्त हो जाते है। वे भोजपुरी गाने के साथ भोजपुरी डिवोशन सॉन्ग लोगो में सुना जाता है। उनके हक ही में रिलीज बड़का घराना कटी हिट हुई है ।
इन्हे भी पढ़े
एमसी स्टेन झुग्गी से निकल कर कैसे रैपिंग के दुनिया में अपना नाम बनाया। जानिए
जानिए पावर स्टार पवन सिंह एक स्टेज शो करने का कितना चार्ज करते है।
जानिए मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह के बारे में कही अनसुनी बातें।