गिरिराज प्रोडक्शन और बनिया प्रोड्यूशन के बैनर तले भोजपूरी फिल्म “जस्ट मैरिड” का फर्स्ट लुक जारी किया। इसके निर्माता मुकेश गिरी और निर्देशक विशाल वर्मा होने जा रहे है, भोजपुरी दर्शको को कुछ नया परोस रहे है।
फर्स्ट लुक में भोजपुरी स्टार प्रवेश लाल यादव और, एक्ट्रेस नीलम गिरी दिख रहा है, जैसे कोई दोनों की प्यार और तकरार को फर्स्ट लुक में दिखाया गया है। इसी से स्पष्ट होता है फिल्म मियां बीबी पर आधारित होने वाली है जो दर्शको को अनोखा अनुभव देगा।
फिल्म की कहानी को शशि रंजन द्विवेदी ने लिखा है, छायांकन इमारन शगुन, संकलन तेज ने किया है। फिल्म को हिट बनाने वाले गाने को संगीत सजन मिश्रा, गीत डॉक्टर सागर ने दिया है,आवाज शांतनु दत्ता ने दिया है।
इन्हे भी पढ़े:
भोजपुरी फिल्म “दशहरा” का शूटिंग पूरा हुआ, जल्द फर्स्ट लुक देखने को मिल सकेगा।
“नम्रता मल्ला” के डांसिंग स्टेप से फैंस हाथ मिलते रह गए।
“खेलेगा Free Fire” जल्द ही अन्नपूर्णा के बैनर तले रिलीज होगा।