आज का दौर मे सोशल मीडिया से छोटे लेवल से उठकर अपना नाम – पहचान बनाकर लोग काफी दिलों में राज कर रहे है। उन्ही में से एक बिहार के आन – बान – शान मनी मेराज जो लाखों दिलों में छाये रहते है। इनके वीडियो युटुब, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर वायरल होते दर नही लगती। इनके चाहने वालों की संख्या रोज बढ़ती जा रही है।
मनी मेराज Desi video होती है
मनी मेराज का नया होली वीडियो हुआ रिलीज़ यह वीडियो युटुब के ऑफिसियल चैनल Rockstar Vines पर रिलीज़ किया गया है। यह वीडियो 24 मार्च 2024 को साढ़े 8 बजे अपलोड किया गया था और देखते हि देखते वीडियो वायरल होती जा रही है।
इस वीडियो के फेसबुक पेज Rockstar Vines पर भी अपलोड किया गया है। फेसबुक में दर्शकों की संख्या ज्यादा होने की वजह से वीडियो को वायरल होंते दर नही लगी।
होली है वीडियो की स्टोरी
यह वीडियो होली के त्योहार से सम्बन्धित है इसमे तीन लोग होलिका दहन के लिए एक बूढ़े आदमी जो इनके चाचा लगेंगे इनके घर जलना चोरी करने जाते है रात में। जिसके बाद तीनो जलना चोरी करते हुए पकड़ा जाते है। फिर वो बुढ़ा चाचा उन तीनों चोरों को डंडा से दौराते हुए भगा देते है।
उसके दूसरे दिन चाचा जी बेहोश हो जाते है यानी होली के दिन जिससे सबको लगता हैं की वे मर चुके हैं फिर वो तीनों जिगरी यार चाचा को देखने जाते है वे लोग उस वक्त टॉयलेट करने जाते है जब बोतल के पानी को चाचा के उपर छिटते है तो चचा जी उठ खरे होते है सब चौक जाते है फिर उन तीनों को देखकर चचा उनको दौराने लगते है फिर चचा उन तीनों लड़को के घर अपने पत्नी के साथ जाते है और लड़को के मा से बहुत झगड़ा हो जाता है और फिर कादों – मिट्टी में लसरने लगते है। होली का यह तरका लोगों को खूब पसंद आ रहा है यह वीडियो युटुब के ऑफिसियल चैनल Rockstar Vines पर उपलब्ध है।
Desi video होली है वीडियो के स्टार्कास्ट
इस वीडियो के मुख्य भूमिका मे निरंजन कुमार नानू, विवेक बाज़ीगर, अनीश यादव और संजीत धागा है और दूसरे प्रमुख कलाकार अनिकेत राय, गफ्फार भाई, सुलेमान अंसारी आदि है।
Desi video होली है वीडियो मेकर्स
इस वीडियो की स्क्रिप्टिंग निरंजन कुमार नानू और विवेक बाज़ीगर ने की है वीडियो के एडिटर विवेक बाज़ीगर और कैमरा मैन अनिकेत राय है।
इन्हें भी पढ़े
भोजपुरी इंडस्ट्री का 2024 का सबसे बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है । जानिए आखिर क्या है ?